HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Honda Dio 125: होंडा डियो 125 भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 83,400 रुपए से शुरू

Honda Dio 125: होंडा डियो 125 भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 83,400 रुपए से शुरू

दोपहिया वाहनों में अग्रणी कंपनी होंडा  ने अपनी नई  स्कूटर डियो 125 को लॉन्च कर दिया है। डियो की शुरुआती कीमत 83,400 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Honda Dio 125 : दोपहिया वाहनों में अग्रणी कंपनी होंडा  ने अपनी नई  स्कूटर डियो 125 को लॉन्च कर दिया है। डियो की शुरुआती कीमत 83,400 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की है। नया स्कूटर दो ट्रिम्स में उपलब्ध होगा: स्टैंडर्ड और स्मार्ट। होंडा डियो 125 को विशेष 10-वर्षीय वारंटी पैकेज (3 वर्ष मानक + 7 वर्ष वैकल्पिक विस्तारित वारंटी) मिलता है।

पढ़ें :- 2025 Toyota Camry : 2025 टोयोटा कैमरी भारत में कल होगी लॉन्च , जानें नए मॉडल में क्या है बेहतर

 रंग
स्कूटर सात रंग योजनाओं पर्ल साइरन ब्लू, पर्ल डीप ग्राउंड ग्रे, पर्ल नाइट स्टार ब्लैक, मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक, मैट एक्सिस ग्रे मेटालिक, मैट संगरिया रेड मेटैलिक और स्पोर्ट्स रेड में उपलब्ध है।इसमें स्मार्ट चाबी वैरिएंट स्पष्ट रूप से स्मार्ट फाइंड, स्मार्ट अनलॉक, स्मार्ट स्टार्ट और स्मार्ट सेफ जैसी सुविधाओं के साथ उपलब्ध  है।

माइलेज में सुधार
यह विश्वसनीय 125 सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड Fi इंजन से पावर प्राप्त करता है जो OBD2 के अनुरूप है। उपकरण सूची में डिजिटल मीटर शामिल है, जिसमे रेंज, औसत ईंधन अर्थव्यवस्था और वास्तविक समय माइलेज दिखाई देता हैं। आइडलिंग स्टॉप सिस्टम, ट्रैफिक लाइट और अन्य संक्षिप्त स्टॉप पर इंजन को स्वचालित रूप से बंद कर देता है और इस प्रकार माइलेज में सुधार होता है।

ग्राउंड क्लीयरेंस 171 मिमी
होंडा डियो 125 में इंजन इनहिबिटर के साथ एक साइड स्टैंड, 12 इंच के फ्रंट व्हील के साथ टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, इक्वलाइज़र के साथ कॉम्बी-ब्रेक सिस्टम (सीबीएस) और 3-स्टेप एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन, डुअल फंक्शन स्विच, एकीकृत हेडलैम्प बीम और पासिंग स्विच, लॉक मॉड आदि शामिल हैं। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 171 मिमी है और स्टोरेज क्षमता 18 लीटर आंकी गई है।

पढ़ें :- ठंड के मौसम में कार चलाते समय फॉलो करें ये बेहतरीन टिप्स, देगी ज्यादा माइलेज
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...