1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. 31 जनवरी2021 का राशिफल: कर्क-सिंह-तुला और मीन राशि वालें रहें सावधान, जानिए अपनी राशि का हाल

31 जनवरी2021 का राशिफल: कर्क-सिंह-तुला और मीन राशि वालें रहें सावधान, जानिए अपनी राशि का हाल

By आराधना शर्मा 
Updated Date

पंचांग के अनुसार आज का दिन शुभ है. आज माघ कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि है. आज चंद्रमा सिंह राशि में गोचर कर रहा है. नक्षत्र पूर्वा फाल्गुनी है और शोभन योग का निर्माण हो रहा है. आज के दिन कुछ राशियों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह भी दी जाती है. आइए जानते हैं सभी राशियों का राशिफल.

पढ़ें :- Jupiter transit in Taurus : देवताओं के गुरु बृहस्पति देव का वृषभ में हो रहा है गोचर , जानें  विभिन्न राशियों पर प्रभाव

मेष

आज ज्ञान का अनायास प्रदर्शन करने से बचना होगा, खास तौर पर क्रोध में आकर ऐसा बिल्कुल न करें. लोगों से मेल-जोल बढ़ाएं. खुद को सक्रिय बनाए रखें. नया गजट खरीदना चाहते हैं तो समय उपयुक्त है. नौकरी में बदलाव का समय चल रहा है, ऐसे में जल्द ट्रांसफर हो सकता है. मित्र मंडली के साथ तालमेल बनाकर चलें, ध्यान रखें किसी बड़े प्रोजेक्ट में उनका सहयोग कारगर होगा. सही सेहत के लिए समय से सोना और जागना जरूरी है. दिनचर्या में नियमित रूप से इसका ख्याल रखना होगा. खाली समय है तो उसे अपनों के साथ बिताएं, ध्यान रखें करीबियों का स्नेह आपके लिए फायदेमंद होगा.

वृषभ

आज विपरीत परिस्थितियों में आक्रोश जताया बिना मौन बने रहना ज्यादा लाभकारी होगा. नौकरी से जुड़े लोगों को हताशा से दूर रहने की जरूरत है. अपना जोश किसी के भ्रम में आकर ना घटाएं. सहकर्मियों के साथ पार्टी करने का मौका मिलेगा. व्यापारी ग्राहकों और पार्टनर के साथ संबंध बिगड़ने से बचाना होगा, ध्यान रखें पुराने संबंधों खराब होने से आपकी छवि पर प्रतिकूल असर पड़ेगा. युवा वर्ग जिम्मेदारियों के प्रति काफी व्यस्त नजर आएंगे. विद्यार्थियों को शिक्षक के मार्गदर्शन के मुताबिक ही काम करें. गर्दन के ऊपरी भाग में परेशानी की आशंका है. ननिहाल पक्ष से शोक समाचार मिलने की संभावना है. परिजनों के मददगार बनें.

मिथुन

आज के दिन खुशियां तो बढ़ेंगी, लेकिन दूसरी ओर काम का दबाव भी बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. बेहतर प्रदर्शन के लिए अपने कार्यों की समीक्षा खुद करते रहना जरूरी है. मैन्युफैक्चरिंग का बिजनेस करने वालों को अपने उत्पादों की क्वालिटी को लेकर सजग रहना होगा. कॉस्मेटिक के व्यापारी मुनाफे को लेकर सजग रहें. ग्राहकों की पसंद नापसंद आपके लाभ को प्रभावित करेगी. दांतों में कोई परेशानी है तो उसकी अनदेखी न करें. परिवार में विवाह योग्य लोगों के लिए अच्छा रिश्ता सकता है. परिवार के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन करने से पीछे न हटें. हर जरूरतमंद की यथासंभव मदद करने का प्रयास करें.

कर्क

आज के दिन आपके सभी काम मन मुताबिक होते दिख रहे हैं. सरकारी कामकाज भी बन जाएंगे. अपने प्रयासों में थोड़ी तेजी लानी होगी, जो काम धीमी गति से हो रहे हैं, उनमें शाम तक रफ्तार आ सकती है. कारोबारियों को पुराने संपर्क अच्छा लाभ दे सकते हैं. कार्यस्थल पर सहकर्मियों की कमी के चलते आपको वर्क लोड के साथ परेशानी का सामना करना पड़ेगा. युवाओं और विद्यार्थियों के लिए दिन परिश्रम मांग रहा है. काम के बोझ के चलते स्वास्थ्य बिगड़ने की भी आशंका है. मानसिक तौर पर खुद को वर्क लोड के प्रति तैयार रखें. इधर-उधर की बातों को करने वालों के प्रति सजगता रखें.

पढ़ें :- Sita Navami 2024 : सीता नवमी का व्रत पति की लंबी उम्र के लिए रखा जाता है , जानें तिथि और पूजन

सिंह

आज कुछ लोग भटकाने का प्रयास कर सकते हैं. बिना भ्रमित हुए अपने काम पर फोकस बनाए रखें. ऑफिस में किसी महत्वपूर्ण भीड़ का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा. व्यापारी आर्थिक गतिविधियों को लेकर चिंतित रह सकते हैं, लेकिन धैर्य के साथ चीजों को जांचना-परखना होगा. युवा वर्ग महत्वपूर्ण कार्यों में शामिल हो सकेंगे और प्रदर्शन से वरिष्ठजनों की सराहना पाएंगे. बेहतर स्वास्थ्य के लिहाज से दूषित वातावरण से बचें. इसके चलते बीमारियाँ घेर सकती हैं. सदस्यों के साथ मतभेद की स्थिति उभर सकती है. जिद्द मनवाने के लिए किसी दूसरे को हानि न पहुंचाएं. सभी का सहयोग करें और आम राय बना कर काम करना सार्थक रहेगा.

कन्या

आज आपका तीखा व्यवहार दूसरों को दूर कर सकता है, इसलिए कितना भी क्रोध आए अपने व्यवहार में कटुता न लाएं. कोई नया रिश्ता जुड़ रहा है तो बेवजह की जल्दबाजी न दिखाएं. जांच परख और पर्याप्त समय लेकर उन्हें मजबूत बनाएं. ऑफिस में व्यवहार और योग्यता से सभी का सहयोग प्राप्त करेंगे. पात्र कारोबारियों को अच्छा लाभ मिलने की संभावना है. युवा वर्ग नियमों का खास तौर पर पालन करें अन्यथा कानूनी कार्यवाही की चपेट में आ सकते हैं. गठिया रोग से जूझ रहे मरीजों को दर्द का सामना करना पड़ेगा.जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा, उनकी बातों को सम्मान दें भविष्य में बहुत लाभ मिलने वाला है.

तुला

आज के दिन अपने प्रयासों में सफलता पाने के लिए पूरे परिश्रम के साथ जुटना होगा. ध्यान रखें कोई सहयोगी आपके लिए मनचाहे परिणाम नहीं दे पाएगा. आज आपका विशेष दिन है तो अपनों से मनचाहा उपहार मिलने की संभावना है. अध्ययन के लिए यह सही समय है. धार्मिक चीजों को पढ़-लिख सकते हैं. मन को शांति मिलेगी. व्यापार के लिए अनुभव बहुत जरूरी है, ऐसे में वरिष्ठ जनों के साथ विमर्श करके ही आगे कदम बढ़ाएं. युवा वर्ग अपने लक्ष्यों के प्रति एकाग्र हैं. विद्यार्थी समय को व्यर्थ ना गवाएं. घर में अग्नि दुर्घटना के प्रति सजग रहें और सुरक्षा उपायों की व्यवस्था करके रखें.

वृश्चिक

आज के दिन महत्वपूर्ण निर्णय से थोड़ा बचना होगा. काम के सिलसिले में अचानक यात्रा पर जाना पड़ सकता है. महामारी को देखते हुए सुरक्षा के सभी उपाय करके रखें. व्यापारियों को अधिक लाभ के लिए विनम्रता दिखानी होगी. युवाओं को अध्यापन क्षेत्र में सक्रिय रहने की जरूरत है, तो वहीं दूसरी ओर करियर के और भी मौके जल्द मिलने वाले हैं. स्वास्थ्य को लेकर रूटीन चेकअप कराना लाभकारी रहेगा. फिलहाल परिस्थितियां आपके अनुकूल हैं. किसी अपने के दूर जाने से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. परिवार में विवाह योग्य लोगों के लिए रिश्ते का प्रस्ताव आ सकता है.

धनु

आज के दिन सभी के साथ तालमेल बनाने के लिए आपको मौन धारण करना लाभकारी होगा. विदेशी कंपनी में नौकरी कर रहे हैं तो लाभ की स्थिति में रहेंगे, लेकिन अगर नई नौकरी का मौका मिल रहा है तो ऐसे अवसर न खोएं. ट्रांसपोर्ट के कारोबारियों को अलर्ट रहना होगा. युवा आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे, इसलिए कोई भी मनपसंद काम में इंवॉल्व हो सकते हैं. हेल्थ में गिरावट की आशंका है, इसलिए दवा और दिनचर्या को लेकर सतर्कता बरतें. पीठ में दर्द उठने पर डॉक्टर की सलाह से इसका निदान पाएं. परिवार में पार्टनर के साथ तालमेल बनाकर रखें. कामकाज में भी उनका सहयोग करना लाभकारी होगा.

पढ़ें :- 26 अप्रैल का राशिफल 2024 : कन्या समेत इन 5 राशियों के धन और भाग्य में होगी वृद्धि, पढ़ें अपना राशिफल

कुम्भ

आज के दिन पेंडिंग कार्य बनते नजर आ रहे हैं. ऑफिशियल काम में बदलाव होने की संभावना है. मानसिक तौर पर तैयार रहें. प्लास्टिक कारोबारियों को बहुत अच्छा मुनाफा होगा. फुटकर कारोबारी ध्यान रखें. ग्राहकों की पसंद के हिसाब से ही चलने की जरूरत है. युवक टेक्नोलॉजी के दुरुपयोग से बचें, इसका सदुपयोग कर आपको अच्छा परिणाम भी मिलेगा. इंफेक्शन की चपेट में आ सकते हैं, इसलिए घर के बाथरुम की साफ-सफाई में खास तौर पर ध्यान दें. बुजुर्ग और बीमारों की सेहत के लिए सतर्कता बरतें. भूमि या मकान संबंधी खरीद की योजना बन सकती है, निर्णय सभी के सहमति से ही लेना लाभप्रद होगा.

मीन

आज दिमाग को विचलन से रोकने के लिए प्रभु का भजन करें, इससे लाभ होगा. कर्ज के लेनदेन को लेकर विवाद की स्थिति हो सकती है. धैर्य के साथ मामलों का निपटारा करें. ऑफिस में नियमों का उल्लंघन करने से आपके उच्च अधिकारी नाराज हो सकते हैं. कामकाज में कोई गलती न होने पाए. खानपान की वस्तुओं का कारोबार करने वाले व्यापारियों को अच्छा लाभ होगा. युवा करियर के प्रति और फोकस हो जाएं. विद्यार्थी सवालों को देखकर परेशान ना हों. स्वास्थ्य लाभ के लिए योग को दिनचर्या में शामिल करें. नियमित रूप से सक्रियता बढ़ाएं रखें. घर में रिश्तेदारों का आगमन होगा, इससे मन प्रसन्न होगा.

मकर

आज के दिन कोई महत्वपूर्ण कार्य नहीं बन रहा है तो बेवजह का तनाव न लें. कुछ समय के लिए धैर्य रखें और एक बार फिर प्रयास करें. ध्यान रखें कठोर मेहनत ही आपका भाग्य चमका सकती है, इसलिए कभी उससे पीछे न हटें. ज्ञान अपडेट करने का माध्यम भी खोजें. व्यापारी फैक्ट्री या दुकान में अग्नि दुर्घटना के प्रति अलर्ट रहें. युवा वर्ग क्रोध में आकर विवाद कर सकते हैं, ऐसे में अभिभावकों को धैर्य के साथ उनकी निगरानी करनी होगी. लीवर फैटी स्टेज में आ सकता है, इसलिए बहुत अधिक चिकनाई युक्त भोजन न करें. छोटी संतान के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रह सकती है.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...