Digital Banking Units: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) रविवार को देश के 75 जिलों को 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स की सौगात दी है। पीएम मोदी (PM Modi) ने जम्मू कश्मीर की 2 डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स (Digital Banking Units) समेत देशभर में 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स (Digital Banking Units) का रविवार को उद्घाटन किया है।
Digital Banking Units: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) रविवार को देश के 75 जिलों को 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स की सौगात दी है। पीएम मोदी (PM Modi) ने जम्मू कश्मीर की 2 डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स (Digital Banking Units) समेत देशभर में 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स (Digital Banking Units) का रविवार को उद्घाटन किया है। इसके बाद अब लोगों के लिए खाते खुलवाने से लेकर बैंक के दूसरे काम आसान हो जाएंगे। आइए बताते हैं विस्तार से इसके बारे में।
जानें क्या है डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स?
डिजिटल बैंकिंग यूनिट (Digital Banking Units) एक स्पेशल यूनिट या हब है जो डिजिटल बैंकिंग प्रोडक्ट्स और सर्विसेज को डिस्ट्रिब्यूट करने के साथ-साथ मौजूदा वित्तीय उत्पादों और सेवाओं को किसी भी समय स्वयं-सेवा मोड में डिजिटल रूप से सर्विस के लिए डिजिटल आधारभूत संरचना का केंद्र है। डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स (Digital Banking Units) बेहद कम इंफ्रास्ट्रक्चर पर अधिक से अधिक डिजिटल सुविधाएं उपलब्ध कराएंगी। यहां बैंक ग्राहकों के लिए डिजिटल लेनदेन करना अधिक सुरक्षित होगा।
जानें क्या मिलेंगी सुविधाएं ?
DBUs ऐसे फिजिकल आउटलेट होंगे, जहां आपको कई डिजिटल बैंकिंग सुविधाएं मिलेंगी। इन डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स (Digital Banking Units) में ग्राहक सेविंग्स अकाउंट खोलने, अपने खाते में बची राशि पता करने, पासबुक प्रिंट कराने, पैसे भेजने, सावधि जमा निवेश के अलावा क्रेडिट-डेबिट कार्ड और कर्ज के लिए आवेदन जैसे काम कर सकेंगे। इसके अलावा क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड के लिए अप्लाई करने, अकाउंट स्टेटमेंट देखने, टैक्स चुकाने, बिल भरने और नॉमिनेशन भरने जैसी सुविधाएं आप इन डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स (Digital Banking Units) पर कर सकेंगे।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की थी घोषणा
बता दें कि इस योजना में 11 सरकारी बैंक, 12 प्राइवेट बैंक और एक स्मॉल फाइनेंस बैंक शामिल है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2022-23 के बजट में देशभर के 75 जिलों में डिजिटल बैंकिंग डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स (Digital Banking Units) स्थापित करने की घोषणा की थी।