बारिश का मौसम (Rainy Season) शुरू होते ही सड़कों पर पानी जमा होना शुरू हो जाता है। जिसकी वजह से सड़क पर गुजरते समय कई बार पानी कार में भी घुस जाता है। इसके अलावा अन्य कारणों से भी गाड़ी (Car) के अंदर पानी पहुंच जाता है।
लखनऊ। बारिश का मौसम (Rainy Season) शुरू होते ही सड़कों पर पानी जमा होना शुरू हो जाता है। जिसकी वजह से सड़क पर गुजरते समय कई बार पानी कार में भी घुस जाता है। इसके अलावा अन्य कारणों से भी गाड़ी (Car) के अंदर पानी पहुंच जाता है। वहीं, अगर पानी गाड़ी में घुस जाये तो उसे सुखाना काफी मुश्किल होता है। इसके बाद नमी और दुर्गंध (Moisture and Bad smell) की समस्या भी उत्पन्न हो जाती है। ऐसे में हम आपको कुछ टिप्स बताने वाले हैं जिनके जरिये आप इन समस्याओं से छुटकारा पास सकते हैं।
अपनाए ये तरीके
1-सभी कारों में पानी को बाहर निकालने के लिए ड्रेन प्लग दिया जाता है। अगर बारिश या किसी अन्य कारण से कार के अंदर पानी चला जाता है आप इन ड्रेन प्लग की सहायता से पानी को बाहर निकाल सकते हैं, लेकिन कार में पानी अधिक चला जाए तो आपको पानी खुद से निकालना पड़ेगा।
2-कार से पानी निकालने के लिए आप माइक्रोफाइबर कपड़े का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस कपड़े से कार के इंटीरियर को साफ किया जा सकता है। इसके कारण कार के किसी पार्ट पर स्क्रैच भी नहीं आएगा क्योंकि ये कपड़ा अधिक पानी सोखता है और कार से पानी निकालने में मदद करता है।
3- वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल कार में नमी को सुखाने के लिए कर सकते हैं, इस से आप ड्राई और वैट दोनों तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तरह से क्लीनर का इस्तेमाल करके आप कार से बढ़िया से पानी बाहर निकाल सकते हैं ।
4- कार में अगर थोड़ी नमी रह जाती है तो उसे आप सिलिका जेल की मदद से सूखा सकते हैं। कार में रह गई नमी को पूरी तरह से खत्म करने के लिए आप सिलिका जेल के पैकेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। कार में हल्की स्मेल को खत्म करने के लिए एक अच्छे एयर फ्रेशनर का इस्तेमाल कर सकते हैं।