HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Auto Care In Rain : बारिश के मौसम में इन चीजों का रखें ध्यान, आपका टू-व्हीलर रहेगा फर्स्ट क्लास

Auto Care In Rain : बारिश के मौसम में इन चीजों का रखें ध्यान, आपका टू-व्हीलर रहेगा फर्स्ट क्लास

बारिश का सीजन (Rainy Season) शुरू हो चुका है, देश के तमाम शहरों में झमाझम बारिश (Raining Heavily) हो रहा है। ऐसे में आपको अपने टू-व्हीलर वाहन (Two-wheeler Vehicle) का खास ध्यान रखना पड़ता है क्योंकि बारिश का पानी आपके वाहन के कई भागों में समस्या आ सकती है।

By Abhimanyu 
Updated Date

लखनऊ। बारिश का सीजन (Rainy Season) शुरू हो चुका है, देश के तमाम शहरों में झमाझम बारिश (Raining Heavily) हो रहा है। ऐसे में आपको अपने टू-व्हीलर वाहन (Two-wheeler Vehicle) का खास ध्यान रखना पड़ता है क्योंकि बारिश का पानी आपके वाहन के कई भागों में समस्या आ सकती है। जिससे आपको जेब भी ढीली करनी पड़ेगी। इसलिए आपको पहले से तैयारी रखने की जरूरत है। हम मोटरसाइकिल (Motorcycle) और स्कूटर (Scooter) की पांच पार्ट्स के बारे में बताएँगे, जिनका आपको इस बारिश के सीजन में ध्यान रखना है।

पढ़ें :- Rainy Season में कार से आने लगी है बदबू? नमी और दुर्गंध से ऐसे पाएं छुटकारा

टू-व्हीलर के इन भागों का रखें ध्यान

1. किसी भी वाहन का सबसे अहम पार्ट उसका इंजन (Engine) होता है। क्योंकि इसी के दम पर ही वाहन चलता है। ऐसे में आपको अपने बाइक के इंजन का खास ध्यान रखना चाहिए और अपनी बाइक की नियमित टाइम टू टाइम सर्विस करवानी चाहिए। कार्बोरेटर और वॉल्व की सफाई जरूर करें। कार्बोरेटर की सफाई 1500 किलोमीटर पर जरूर करवानी चाहिए।

2. बाइक में चेन (Chain) पर हमारा ध्यान बहुत कम ही जाता है लेकिन यह भी बाइक का मुख्य हिस्सा है। इसलिए समय-समय पर चेन की सफाई करते रहें। चेन पर जमी मिट्टी को हटाने के लिए उसे सॉफ्ट ब्रश का इस्तेमाल करें। इतना ही नहीं चैन में समय-समय पर ग्रीसिंग या ऑयलिंग करते रहें।

3. रोजाना अपनी बाइक और स्कूटर के टायर्स (Tires) और उसकी एयर प्रेशर और व्हील बैलेंसिंग जरूर चेक करवाते रहना चाहिए। बिना ग्रिप वाले टायर्स का इस्तेमाल न करें, क्योंकि ऐसे में आप कोई बड़े हादसे का शिकार हो सकते हैं। इसके अलावा पंचर होने के चांस ज्यादा बढ़ जाते हैं।

4. टू-व्हीलर में लगे एयर फिल्टर (Air Filter) की सफाई बेहद जरूरी होती है, इसे नजरअंदाज करने पर इंजन की परफॉरमेंस पर असर पड़ेगा। इसलिए समय-समय पर एयर फिल्टर की सफाई जरूर करवाएं। इसे किसी एक्सपर्ट से ही साफ कराएं।

5. लोग टू-व्हीलर के स्पार्क प्लग (Spark Plug) में आने वाली परेशानी पर ध्यान नहीं देते, जिसकी वजह से कई बार बाइक स्टार्ट होने में दिक्कत देने लगती है। इसलिए ये बेहद जरूरी है कि हर बार 1500-2000 किलोमीटर पर बाइक के स्पार्क प्लग को बदला जाए। साथ ही आप खुद भी स्पार्क प्लग रेंच की मदद से इसे खोलकर रेगमाल से साफ कर के वापस बाइक में लगा सकते हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...