HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. How To Make orange peel lip balm: संतरे के छिलके से बनाइए लिप बाम, देखें क्या है विधि

How To Make orange peel lip balm: संतरे के छिलके से बनाइए लिप बाम, देखें क्या है विधि

संतरे के छिलके विटामिन सी का सबसे अच्छा त्रोत है। इसमें काफी गुढ़कारी माना जाता है। यह न केवन सेहत के लिए बल्कि बाल और स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। इसको आप चेहरे पर लगा कर अपनी खोई हुई रंगत पाते हैं।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

How To Make orange peel lip balm: संतरे के छिलके विटामिन सी का सबसे अच्छा त्रोत है। इसमें काफी गुढ़कारी माना जाता है। यह न केवन सेहत के लिए बल्कि बाल और स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। इसको आप चेहरे पर लगा कर अपनी खोई हुई रंगत पाते हैं।

पढ़ें :- Healthy Skin Drink: स्किन में ग्लो के साथ आएगा गजब का निखार, ट्राई करें स्किन को हेल्दी बनाने वाली ये ड्रिंक

ऐसे ही संतरे के छिलके आपके होंठों के कालेपन को भी दूर करने में मददगार साबित होता है। इसलिए आज हम आपके लिए ऑरेंज पील लिप बाम लेकर आए हैं।

चलिए आप को बताते है कि इसका किस तरह से आप उपयोग कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं ऑरेंज पील लिप बाम  बनाने की विधि-

ऑरेंज पील लिप बाम बनाने की सामग्री (Ingredients)

  • संतरे के छिलके 2
  • ग्लिसरीन 1 छोटा चम्मच
  • एलोवेरा जेल 1 छोटा चम्मच
  • दूध 1 छोटा चम्‍मच

ऑरेंज पील लिप बाम कैसे बनाएं (How To Make orange peel lip balm)

  •  सबसे पहले संतरे के छिलके लें। फिर आप छिलकों को कम से कम 4-5 दिन तक किसी गर्माहट वाली जगह पर रखकर सुखाएं।
  • इसके बाद आप सूखे हुए छिलकों को मिक्सर जार में पीसकर पाउडर बना लें।
  • फिर आप इस पाउडर में ग्लिसरीन, एलोवेरा जेल और दूध डालें। अच्छी तरह से मिलाकर मिक्चर तैयार कर लें।
  • अब आप इसका उपयोग कर सकते हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...