HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. HP OMEN 17 launched : HP Omen 17 लैपटॉप हुआ लॉन्च, वाइड विजन 720p एचडी कैमरा मिलता है

HP OMEN 17 launched : HP Omen 17 लैपटॉप हुआ लॉन्च, वाइड विजन 720p एचडी कैमरा मिलता है

एचपी ने आज भारत में एक नया गेमिंग लैपटॉप 'HP Omen 17' लॉन्च किया है। नया लैपटॉप कंपनी की ओमेन सीरीज का एक हिस्सा है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

HP OMEN 17 launched : एचपी ने आज भारत में एक नया गेमिंग लैपटॉप ‘HP Omen 17’ लॉन्च किया है। नया लैपटॉप कंपनी की ओमेन सीरीज का एक हिस्सा है। एचपी ने अपना नया हाई-एंड गेमिंग लैपटॉप, नवीनतम 13वीं पीढ़ी के इंटेल प्रोसेसर के साथ ओमेन 17, एनवीडिया जीफोर्स  आरडीएक्स 4080 सीपीयू, 17 इंच की स्क्रीन और अधिक रोमांचक फ्लैगशिप फीचर पेश किए हैं।

पढ़ें :- Elon Musk और Trump का याराना देख डरे X यूजर्स! एक मिलियन से ज्यादा लोग Bluesky पर हुए शिफ्ट

HP Omen 17 में 5.5GHz क्लॉक स्पीड के साथ 13वीं पीढ़ी का Intel Core i9-13900HX प्रोसेसर है, जिसे Nvidia GeForce RTX 4080 GPU के साथ जोड़ा गया है। GPU Ada Lovelace आर्किटेक्चर पर आधारित है और AI-संचालित DLSS 3 तकनीक के साथ आता है और रे ट्रेसिंग को सपोर्ट करता है।

240Hz रिफ्रेश रेट, 3ms रिस्पांस टाइम, 300 निट्स ब्राइटनेस और 100% sRGB कलर्स के साथ 17.3-इंच QHD IPS एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले है।

लैपटॉप में एचपी वाइड विजन 720p एचडी कैमरा है जिसमें टेम्पोरल नॉइज़ रिडक्शन और डुअल एरे डिजिटल माइक्रोफोन के लिए सपोर्ट है। डीटीएस: एक्स अल्ट्रा द्वारा ऑडियो के साथ दोहरे स्पीकर हैं। HP Omen 17 में 32GB LDDR5 RAM और 1TB PCIe NVMe SSD स्टोरेज है।

पढ़ें :- वॉट्सऐप कॉल रिकॉर्ड करने के लिए आप आजमा सकते हैं ये ट्रिक
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...