HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. प्रेमी की बेवफाई से आहत छात्रा सुसाइड नोट छोड़ नहर में कूदी, बोली मम्मी-पापा मुझे माफ करना

प्रेमी की बेवफाई से आहत छात्रा सुसाइड नोट छोड़ नहर में कूदी, बोली मम्मी-पापा मुझे माफ करना

प्रेमी की बेवफाई से आहत छात्रा सुसाइड नोट छोड़ नहर में कूदी, बोली मम्मी-पापा मुझे माफ करना

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज: शहर के एक इंटर कॉलेज में 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा प्रेमी की बेवफाई से आहत होकर सोमवार की शाम बरवा विद्यापति और बल्लो गांव के बीच बड़ी नहर में कूद गई. हालांकि, उसे नहर में कूदते हुए किसी ने नहीं देखा. लेकिन, नहर की पटरी पर छात्रा का बैग, दुपट्टा, आईडी कार्ड के साथ एक सुसाइड नोट भी मिला है. जिससे सनसनी मच गई है. कोतवाली पुलिस इस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है. लेकिन, देर शाम तक न तो छात्रा का पता चला और ना ही नहर में कोई शव मिला है.

पढ़ें :- Video- पहले ऑस्ट्रेलियन मीडिया और अब प्रशंसकों ने गाली-गलौज कर किया विराट का अपमान, फिर टूटा किंग कोहली के सब्र का बांध

नहर पटरी पर मिले आईडी के मुताबिक छात्रा रमपुरवा की रहने वाली है. सुसाइड नोट में छात्रा ने लिखा है कि‘मम्मी-पापा हमें माफ कर दीजिए. हमसे बहुत बड़ी गलती हो गई है. हमने किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ा. लक्ष्मीपुर एकडंगा गांव के एक युवक ने उसके साथ धोखा किया है. एक साल तक वह उसके साथ रिलेशनशिप में था. शादी का वादा कर उसने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. जज्बात से खेला. जब उसका मन भर गया है तो उसने छोड़ दिया. अब किसी और से शादी करने जा रहा है. इसलिए, उसके पास आत्महत्या करने के अलावा कोई और आप्शन नहीं है. मेरी मौत का जिम्मेदार प्रेमी है. उसे आप लोग कड़ी से कड़ी सजा दिलाइए, यही मेरी आखिरी इच्छा है’.

छात्रा के सुसाइड नोट मिलने के बाद पुलिस छात्रा की तलाश कर रही है. सुसाइड नोट में जिस युवक की बेवफाई का जिक्र छात्रा ने किया है, पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है.
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार गुप्ता ने बताया कि छात्रा का सुसाइड नोट, बैग, आईडी कार्ड मिला है. इस मामले की छानबीन की जा रही है.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...