HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Hyundai Creta N Line : अगले साल इस समय लॉन्च हो सकती है हुंडई क्रेटा एन लाइन, जानें कीमत और फीचर

Hyundai Creta N Line : अगले साल इस समय लॉन्च हो सकती है हुंडई क्रेटा एन लाइन, जानें कीमत और फीचर

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट 16 जनवरी को भारत में लॉन्च होने जा रही है। इसके बाद कंपनी इस गाड़ी का N-लाइन मॉडल साल के मध्य यानि जून तक लॉन्च कर सकती है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Hyundai Creta N Line :  हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट 16 जनवरी को भारत में लॉन्च होने जा रही है। इसके बाद कंपनी इस गाड़ी का N-लाइन मॉडल साल के मध्य यानि जून तक लॉन्च कर सकती है। Hyundai Creta N Line की कीमत 10 लाख रुपये एक्स-शोरूम के आस-पास हो सकती है। फेसलिफ्टेड क्रेटा पर आधारित इस मॉडल में विशिष्ट ‘N-लाइन’ स्टाइलिंग ट्विक्स होंगे। गाड़ी में ग्लोस ब्लैक और फॉक्स ब्रश एल्यूमीनियम एलिमेंट्स और लाल एक्सेंट के साथ एक नई ग्रिल, बंपर और फ्रंट चिन मिलेगी। साथ ही नए अलॉय व्हील, N-लाइन बैज, नया रियर बंपर और एक ड्यूल एग्जॉस्ट सेटअप होगा।

पढ़ें :- Mercedes G-Class EQG 580 Electric : लॉन्च हुई मर्सिडीज जी-क्लास ईक्यूजी 580 इलेक्ट्रिक , कीमत सहित जानिए खासियत

Hyundai Creta N Line में 1.4 लीटर का 4 सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है, जो 138 बीएचपी की पावर और 250 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा।मौजूदा 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल को भी बरकरार रखा जाएगा। यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इस कार में कई एयरबैग, पार्किंग सेंसर्स और 360-डिग्री-व्यू कैमरा भी मिलेगा।
हुंडई क्रेटा के N-लाइन मॉडल को ऑल-ब्लैक थीम के साथ उतारा जा सकता है, जिसमें विशिष्ट N-लाइन गियर लीवर और लाल सिलाई के साथ स्टीयरिंग व्हील होगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...