HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Hyundai Creta Sales : हुंडई क्रेटा ने पार किया 10 लाख बिक्री का आंकड़ा , ग्राहकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली

Hyundai Creta Sales : हुंडई क्रेटा ने पार किया 10 लाख बिक्री का आंकड़ा , ग्राहकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली

हुंडई मोटर इंडिया ने घोषणा की है कि उसकी पांच सीटों वाली एसयूवी क्रेटा ने देश में 10 लाख यूनिट की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Hyundai Creta Sales : हुंडई मोटर इंडिया ने घोषणा की है कि उसकी पांच सीटों वाली एसयूवी क्रेटा ने देश में 10 लाख यूनिट की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। यह सफलता 2015 में लॉन्च होने के आठ साल बाद हासिल की गई और यह भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली मध्यम आकार की एसयूवी में से एक बनी हुई है। इस गाड़ी को पहली 5 लाख की बिक्री हासिल करने में 5 साल का समय लगा, लेकिन अगले 5 लाख नए ग्राहक बनाने में महज 41 महीने का समय लगा है। हर 5 मिनट में 1 क्रेटा बिकती है।

पढ़ें :- BMW Products : बीएमडब्ल्यू ने एक साथ लॉन्च किए 4 प्रोडक्ट्स, इलेक्ट्रिक स्कूटर की हर तरफ हो रही चर्चा

इस मील के पत्थर पर टिप्पणी करते हुए, हुंडई इंडिया के सीओओ, तरुण गर्ग ने कहा, “हुंडई क्रेटा एक ऐसा ब्रांड रहा है जिसने भारतीय ग्राहकों के दिलों पर कब्जा कर लिया है और भारत को ‘एसयूवी जीवन जीना’ बना दिया है।

2023 में क्रेटा ने भारत की सबसे अधिक बिकने वाली मिड-साइज SUV का खिताब बरकरार रखा। 2023 में इसकी 1.57 लाख गाड़ियां बिकीं। वहीं 2022 में 1.4 लाख बिकीं। क्रेटा ने पिछले साल कंपनी की कुल 3.6 यूटिलिटी वाहनों की बिक्री में 44 फीसदी का योगदान दिया। लॉन्च से लेकर अब तक क्रेटा का निर्यात 2.82 लाख रहा है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...