दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर रफ़्तार के दीवानों को अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Ioniq 5 N का ग्लोबल डेब्यू किया है। आटो मार्केट में इलेक्ट्रिक कारों में हो रही प्रतिस्पर्धा को देखते हुए हुंडई ने इसे हाई परफॉर्मेंस एन लाइन-अप के आधार पर तैयार किया गया है।
Hyundai Ioniq 5N : दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर रफ़्तार के दीवानों को अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Ioniq 5 N का ग्लोबल डेब्यू किया है। आटो मार्केट में इलेक्ट्रिक कारों में हो रही प्रतिस्पर्धा को देखते हुए हुंडई ने इसे हाई परफॉर्मेंस एन लाइन-अप के आधार पर तैयार किया गया है। जिसको इंग्लैंड के वेस्ट ससेक्स में गुडवुड फेस्टिवल ऑफ स्पीड में दुनिया के सामने पेश किया गया है। कंपनी अपनी इस कार को फयूचर कार बताया है। Ioniq 5N प्रीमियम डिजाइन, दमदार बैटरी और तगड़ी परफॉर्मेंस भी इसे इलेक्ट्रिक कार की कैटेगरी में इसे शानदार तगड़ा विकल्प बनाती है।
मैक्सिमम स्पीड करीब 260 किमी
हुंडई ने अपनी इस कार में दो इलेक्ट्रिक मोटर्स दी है, जिसके साथ जुड़ा है एक बड़ा 84 kWh का बैटरी पैक, जो 600 बीएचपी की कंबाइंड पॉवर जेनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा इसमें मौजूद इलेक्ट्रिक मोटर्स 21,000 आरपीएम तक घूमते हैं, जिससे जनरेट होने वाली पॉवर 641 बीएचपी तक होती है। हुंडई मोटर का कहना है कि ये इलेक्ट्रिक मोटर्स महज 3.4 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार आसानी से हासिल कर सकती है। वहीं इस कार की मैक्सिमम स्पीड करीब 260 किमी प्रति बताई जा रही है। कंपनी का दावा है कि इसे खासतौर पर ट्रैक ड्राइविंग के लिए डिजाइन किया गया है, जिसके तहत इसमें परफॉर्मेंस बढ़ाने वाले कई डिजाइन एलिमेंट्स शामिल हैं।
फिलहाल नई Ioniq 5 N EV के भारत में लॉन्च होनी की कोई खबर नहीं है, अभी इसे केवल यूनाइटेड किंगडम में पेश किया गया है। साथ ही कुछ महीनों में दक्षिण कोरिया में भी लॉन्च कर दिया जाएगा।