हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (Hyundai Motor India Limited) ने भारत में अपनी 8वीं एसयूवी को लांच कर दिया है। कंपनी की नई एसयूवी एक्सटर (Hyundai Exter) में जबर्दस्त माइलेज के साथ-साथ कई शानदार फीचर्स मिल रहे हैं।
Hyundai Exter : हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (Hyundai Motor India Limited) ने भारत में अपनी 8वीं एसयूवी को लांच कर दिया है। कंपनी की नई एसयूवी एक्सटर (Hyundai Exter) में जबर्दस्त माइलेज के साथ-साथ कई शानदार फीचर्स मिल रहे हैं। हुंडई एक्सटर की एक्स शोरूम प्राइस (Showroom price) 5.99 लाख रुपये से शुरू होती है।
हुंडई एक्सटर (Hyundai Exter) को लेकर दावा किया जा रहा है कि इसके पेट्रोल विकल्प (petrol option) में करीब 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज (Mileage) मिलता है, जबकि सीएनजी ऑप्शन का माइलेज 27 किलोमीटर प्रति किलो है। यह एसयूवी कंफर्ट, स्टाइल, स्पोर्टीनेस, सेगमेट फर्स्ट वॉयस इनेबल्ड इलेक्ट्रिक सनरूफ और डुअल डैशकैम (Dual dashcam) से लैस है।
हुंडई एक्सटर के ईएक्स, एस, एसएक्स, एसएक्स (ओ) जैसे 4 ट्रिम लेवल में काफी सारे वेरिएंट्स हैं। इनमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन (Petrol engine) और मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन (Manual Transmission Option) में एक्सटर ईएक्स (Exter EX) वेरिएंट की कीमत 5,99,900 रुपये, एक्सटर एस (Exter S) वेरिएंट की कीमत 7,26,990, एक्सटर एसएक्स (Exter SX) वेरिएंट्स की कीमत 7,99,990 रुपये, एक्सटर एक्सएस (Exter XS) ऑप्शनल वेरिएंट की कीमत 8,63,990 और एक्सटर एसएक्स ऑप्शनल कनेक्ट वेरिएंट की कीमत 9,31,990 रुपये है।
इसके अलावा एक्सटर के स्मार्ट ऑटोमैटिक वेरिएंट्स (Smart Automatic Variants) की कीमत 7,96,980 रुपये से शुरू होती है और एक्सटर सीएनजी (Exter CNG) की शुरुआती कीमत 8,23,990 रुपये है। ये सभी एक्स शोरूम प्राइस हैं।