HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. गरबा करते हुए Taapsee Pannu बोली छोरों I AM VERY SORRY RE, रश्मि रॉकेट का नया गाना रिलीज

गरबा करते हुए Taapsee Pannu बोली छोरों I AM VERY SORRY RE, रश्मि रॉकेट का नया गाना रिलीज

बॉलीवुड क्यूट एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहतीं हैं। वहीं अब जल्द ही तापसी पन्नू (Taapsee Pannu)  ‘रश्मि रॉकेट’ (Rashmi Rocket) में धमाल मचाने वाली हैं। इस फिल्म का नया गाना रिलीज हुआ है। जहां बीते दिनों ही इस नए गाने ‘घनी कूल छोरी’ का टीजर सामने आया था और टीजर सामने आते ही दर्शकों और प्रशंसकों के बीच उत्साह पैदा हो गया था।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Bollywood news: बॉलीवुड क्यूट एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहतीं हैं। वहीं अब जल्द ही तापसी पन्नू (Taapsee Pannu)  ‘रश्मि रॉकेट’ (Rashmi Rocket) में धमाल मचाने वाली हैं। इस फिल्म का नया गाना रिलीज हुआ है। जहां बीते दिनों ही इस नए गाने ‘घनी कूल छोरी’ का टीजर सामने आया था और टीजर सामने आते ही दर्शकों और प्रशंसकों के बीच उत्साह पैदा हो गया था।

पढ़ें :- Hina Khan pic: Third Stage Breast Cancer से जूझ रही Hina Khan ने कराया हॉट फोटोशूट

आपको बता दें, आज ‘रश्मि रॉकेट’ (Rashmi Rocket) से यह पूरा ट्रैक रिलीज कर दिया गया है, जो फैंस को मदहोश कर रहा है। आप सुन सकते हैं कि यह गाना गरबा के लिए बेस्ट डांस नंबर है। आप सभी को बता दें कि ‘रश्मि रॉकेट’ (Rashmi Rocket) एक पारंपरिक गुजराती शहर (traditional gujarati city) की एक लड़की की कहानी है, इसलिए नवरात्रि उत्सव (Navratri festival) के सार को कैप्चर करने वाला एक गीत तो फिल्म में अनिवार्य था।

वैसे इस गाने में तापसी और प्रियांशु पेन्युली (Priyanshu Painyuli) बहुत ही उत्साहित डांस नंबर ‘घनी कूल छोरी’ (ghani cool girl) कर रहे हैं। इस गाने को देखकर गाने का शीर्षक वास्तव में आकर्षक लग रहा है। इसका श्रेय गाने के लिरिक्स और लाइवली ट्यून्स को जाता है। यह गाना अमित त्रिवेदी (Amit Trivedi) द्वारा रचित और भूमि त्रिवेदी द्वारा गाया गया है और इसे तापसी के एनर्जेटिक डांस मूव्स (energetic dance moves) से भरा गया है। इस गाने में तापसी पन्नू ने पारंपरिक घाघरा-चोली वाली गरबा पोशाक पहनकर वाइब्रेंट फैक्टर पैदा (Vibrant factor created by wearing Garba attire) कर दिया है। उम्मीद यह जताई जा रही है कि यह गरबा गीत ‘घनी कूल छोरी’ इस नवरात्रि में लोकप्रिय हो सकता है।

पढ़ें :- Malavika Mohanan ने ऑफ शोल्डर गाउन में कराया हॉट फोटोशूट, स्टनिंग अंदाज इंटरनेट पर मचाया कोहराम
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...