बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) का 2 सितंबर को निधन को गया था। जिसके बाद उनके फैंस और उनके परिवार को गहरा सदमा लगा है लेकिन अगर हम सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) की फ्रेंड शहनाज़ गिल (Shahnaz Gill) की बात करें तो उन्हे एक गहरे सदमें से उबर नहीं पा रहीं। सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) के घर वे लोग पहुंच रहे हैं जो उन्हें नजदीक से जानते थे। सिद्धार्थ की मां और शहनाज़ गिल (Shahnaz Gill) की सभी को फिक्र है कि वे पहाड़ जैसे दु:ख का सामना कैसे करेंगे।
नई दिल्ली: बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) का 2 सितंबर को निधन को गया था। जिसके बाद उनके फैंस और उनके परिवार को गहरा सदमा लगा है लेकिन अगर हम सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) की फ्रेंड शहनाज़ गिल (Shahnaz Gill) की बात करें तो उन्हे एक गहरे सदमें से उबर नहीं पा रहीं। सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) के घर वे लोग पहुंच रहे हैं जो उन्हें नजदीक से जानते थे। सिद्धार्थ की मां और शहनाज़ गिल (Shahnaz Gill) की सभी को फिक्र है कि वे पहाड़ जैसे दु:ख का सामना कैसे करेंगे।
शहनाज़ तो सिद्धार्थ के अंतिम समय में उसके साथ थी। पिछले दिनों जसलीन मथारू भी सिद्धार्थ के घर पहुंची। जसलीन भी बिग बॉस शो का हिस्सा रह चुकी हैं और भजन सम्राट अनूप जलोटा के साथ उनकी नजदीकियों ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। शहनाज़ और सिद्धार्थ की मां की हालत देख जसलीन इतनी दु:खी हो गईं कि उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। जसलीन का कहना है कि पहले कभी उन्हें इतना दु:ख नहीं पहुंचा था।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Aniruddhacharya ने सेलेब्स से पूछे शराब के फायदे, कृष्णा अभिषेक बोले - भगवान के पास...
जसलीन ने कहा मैंने शहनाज गिल सेबात करने की कोशिश की। मैं उसे आवाजें लगा रही थीं, लेकिन वो आवाजें शायद शहनाज तक पहुंच नहीं पा रही थीं। शहनाज गिल ने मुझसे कोई बात नहीं की। वो बस गुमसुम बैठी थी। उसकी हालत वाकई बहुत खराब है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Tiku Talsania को आया Heart Attack, गंभीर हालत में अस्पताल में हुए एडमिट
वह अपनी दुनिया में खो चुकी है। ऐसा लग रहा था जैसे उसे कुछ याद आ जाता था जैसे फ्लैश आते हैं वैसा ही कुछ था।। मैंने उसे कुछ खाने और कुछ देर सोने के लिए कहा।
जसलीन ने बताया था कि मैंने सिद्धार्थ शुक्ला के परिवार के साथ 2 घंटे का समय बिताया। उनके परिवार का कोई भी सदस्य कुछ बोल पाने की हालत में नहीं है। सिद्धार्थ की मां बहुत बहादुर है। वो इस समय भी खुद को संभालने की कोशिश कर रही हैं।