Babul Supriyo: भाजपा छोड़कर तृणमूल कांग्रेेस (Trinamool Congress) का दामन थामने वाले बाबुल सुप्रीयो (Babul Supriyo) ने सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि वो सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) से मिलकर काफी खुश हैं। TMC परिवार में उनका काभी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया।
Babul Supriyo: भाजपा छोड़कर तृणमूल कांग्रेेस (Trinamool Congress) का दामन थामने वाले बाबुल सुप्रीयो (Babul Supriyo) ने सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि वो सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) से मिलकर काफी खुश हैं। TMC परिवार में उनका काभी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया।
बाबुल सुप्रीयो (Babul Supriyo) ने कहा कि ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने उनसे कहा कि वो दिल से काम करें और दिल से गाने गाएं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वो पार्टी बदलकर कोई इतिहास नहीं बना रहे हैं। उन्होंने ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी का धन्यवाद किया।
साथ ही कहा कि वो बुधवार को दिल्ली जाएंगे और अगर स्पीकर मुझे समय देंगे तो मैं उसी दिन इस पद से इस्तीफा दे दूंगा। बता दें वे अभी असनसोल से सांसद हैं।
बता दें कि, मोदी कैबिनेट के विस्तार के बाद बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) को कैबिनेट से हटा दिया गया था। इसके कुछ दिनों बाद उन्होंने राजनीति से संन्यास की घोषणा की थी। इसके कुछ दिनों के बाद वह टीएमसी में शामिल हो गए।