HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. IB 71 Promo Release: Vidhyut Jamwal की IB 71 का धांसू प्रोमो रिलीज़

IB 71 Promo Release: Vidhyut Jamwal की IB 71 का धांसू प्रोमो रिलीज़

बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल (Vidhyut Jamwal) की आने वाली फिल्म 'IB 71' का नया प्रोमो रिलीज किया जा चुका है। संकल्प रेड्डी के निर्देशन में बन रही मूवी 'IB 71' भारतीय खुफिया एजेंसी और पाक के मध्य युद्ध के इर्द-गिर्द घूमने वाली है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

IB 71 Promo Release: बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल (Vidhyut Jamwal) की आने वाली फिल्म ‘IB 71’ का नया प्रोमो रिलीज किया जा चुका है। संकल्प रेड्डी के निर्देशन में बन रही मूवी ‘IB 71’ भारतीय खुफिया एजेंसी और पाक के मध्य युद्ध के इर्द-गिर्द घूमने वाली है।

पढ़ें :- करण जौहर ने ब्लेजर पैंट के साथ लेडीज पर्स कैरी कर कराया फोटोशूट, शेयर की तस्वीरें

मूवी आईबी 71 का नया प्रोमो भी विद्युत् के फैंस के लिए जारी कर दिया गया है। इस मूवी में विद्युत जामवाल एक अंडरकवर एंजेट के किरदार में दिखाई देने वाले है। वीडियो में विद्युत जामवाल को इंटेलिजेंस ब्यूरो के एक मास्टर जासूस के रूप में दिखाया गया है, जो हमेशा दुश्मन से दस कदम आगे ही रख रहे है।

विद्युत ने बताया, इस स्पेशल प्रोमो के साथ, हम यह दिखाना चाहते थे कि इंटेलिजेंस ब्यूरो हमेशा सतर्क ही रहता है, चाहे कुछ भी हो। एक जासूस के लिए, यह केवल शारीरिक ताकत ही नहीं बल्कि तेज दिमाग और दुश्मन की हर चाल का अनुमान लगाने की क्षमता के बारें में भी है। ‘IB 71′ एक ऐसी फिल्म है जो आपको भारत के इंटेलिजेंस ब्यूरो की रोमांचकारी दुनिया की एक झलक दिखाने वाली है।’

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विद्युत जामवाल ने मूवी IB71 को अपने प्रोडक्शन हाउस एक्शन हीरो के बैनर तले को-प्रोड्यूस भी किया है। इसके अलावा टी-सीरीज, रिलायंस एंटरटेनमेंट और अब्बास सैय्यद मूवी को प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस मूवी की कहानी आदित्य शास्त्री ने लिखी है। यह फिल्म 12 मई , 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाने वाली है।

 

 

पढ़ें :- Aishwarya Rai Bachchan ने शेयर की बेटी आराध्या के बर्थडे पर स्पेशल तस्वीरें, फैंस ने पूछा ऐसा सवाल

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...