बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल (Vidhyut Jamwal) की आने वाली फिल्म 'IB 71' का नया प्रोमो रिलीज किया जा चुका है। संकल्प रेड्डी के निर्देशन में बन रही मूवी 'IB 71' भारतीय खुफिया एजेंसी और पाक के मध्य युद्ध के इर्द-गिर्द घूमने वाली है।
IB 71 Promo Release: बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल (Vidhyut Jamwal) की आने वाली फिल्म ‘IB 71’ का नया प्रोमो रिलीज किया जा चुका है। संकल्प रेड्डी के निर्देशन में बन रही मूवी ‘IB 71’ भारतीय खुफिया एजेंसी और पाक के मध्य युद्ध के इर्द-गिर्द घूमने वाली है।
मूवी आईबी 71 का नया प्रोमो भी विद्युत् के फैंस के लिए जारी कर दिया गया है। इस मूवी में विद्युत जामवाल एक अंडरकवर एंजेट के किरदार में दिखाई देने वाले है। वीडियो में विद्युत जामवाल को इंटेलिजेंस ब्यूरो के एक मास्टर जासूस के रूप में दिखाया गया है, जो हमेशा दुश्मन से दस कदम आगे ही रख रहे है।
विद्युत ने बताया, इस स्पेशल प्रोमो के साथ, हम यह दिखाना चाहते थे कि इंटेलिजेंस ब्यूरो हमेशा सतर्क ही रहता है, चाहे कुछ भी हो। एक जासूस के लिए, यह केवल शारीरिक ताकत ही नहीं बल्कि तेज दिमाग और दुश्मन की हर चाल का अनुमान लगाने की क्षमता के बारें में भी है। ‘IB 71′ एक ऐसी फिल्म है जो आपको भारत के इंटेलिजेंस ब्यूरो की रोमांचकारी दुनिया की एक झलक दिखाने वाली है।’
View this post on Instagram
पढ़ें :- Casting Couch: कास्टिंग काउच को लेकर बोले इम्तियाज अली, कहा- कॉम्प्रोमाइज कर लेगी उसे...
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विद्युत जामवाल ने मूवी IB71 को अपने प्रोडक्शन हाउस एक्शन हीरो के बैनर तले को-प्रोड्यूस भी किया है। इसके अलावा टी-सीरीज, रिलायंस एंटरटेनमेंट और अब्बास सैय्यद मूवी को प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस मूवी की कहानी आदित्य शास्त्री ने लिखी है। यह फिल्म 12 मई , 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाने वाली है।