HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. ICC T20 Rankings: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के साथी ने छीनी उनकी कुर्सी

ICC T20 Rankings: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के साथी ने छीनी उनकी कुर्सी

विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) टी20 क्रिकेट के नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं। इसके साथ ही सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को झटका लगा है। वो तीसरे नंबर से चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। बता दें कि, मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) ने भारत और पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किा था।

By शिव मौर्या 
Updated Date

ICC T20 Rankings: आईसीसी टी20 रैंकिंग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की बादशाहत छीन गई है। उनकी नंबर वन की कुर्सी कोई और नहीं बल्कि उनके साथी बल्लेबाज ने ही छीनी है। दरअसल, बाबार आजम (Babar Azam) टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में नंबर वन बल्लेबाज थे लेकिन अब नंबर वन पर मोहम्मद रिजवान आ गए हैं।

पढ़ें :- Rishabh Pant होंगे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी! मॉक ऑक्शन में लगी तगड़ी बोली; देखें लिस्ट

विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) टी20 क्रिकेट के नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं। इसके साथ ही सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को झटका लगा है। वो तीसरे नंबर से चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। बता दें कि, मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) ने भारत और पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किा था।

इस प्रदर्शन के कारण टी20 रैंकिंग में उनको बड़ा फायदा पहुंचा है। रिजवान (Mohammed Rizwan) के खाते में इस समय 815 रेटिंग प्वाइंट्स हैं, जबकि बाबर आजम के खाते में 794 रेटिंग प्वाइंट्स हैं। वहीं, साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज एडन मार्क्रम 792 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर हैं, जबकि 775 अंकों के साथ सूर्यकुमार यादव चौथे स्थान पर हैं।

वहीं, रोहित शर्मा को श्रीलंका के खिलाफ अच्छी पारी खेलने का फायदा पहुंचा हैं। वो 17वें स्थान से 14वें पायदान पर पहुंचे गए हैं। ऐसे में अब टॉप 10 रैंकिंग में सिर्फ भारत की तरफ से सूर्यकुमार यादव ही हैं।

पढ़ें :- IND vs AUS 1st Test : रोहित के बाद गिल भी पहले टेस्ट से बाहर! इन दो खिलाड़ियों की होगी 'वाइल्ड कार्ड एंट्री'
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...