HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. ICC World Cup 2023 : टिकटों की बिक्री शुरू, सिर्फ 499 रुपये में देख सकते हैं मैच, इस तरह करें टिकट बुक

ICC World Cup 2023 : टिकटों की बिक्री शुरू, सिर्फ 499 रुपये में देख सकते हैं मैच, इस तरह करें टिकट बुक

वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) के टिकट का इंतजार आज से खत्म होना जा रहा है। फैंस कुछ घंटे बाद टिकट बुक कर सकेंगे। वर्ल्ड कप (World Cup) के मुकाबले 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच भारत में खेले जाने हैं। पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होना है। 25 अगस्त से भारत को छोड़कर टूर्नामेंट में उतरने वाली अन्य 9 टीमों के वॉर्मअप मैच के टिकट और इन 9 टीमों के वर्ल्ड कप (World Cup) के मैचों टिकट मिलेंगे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) के टिकट का इंतजार आज से खत्म होना जा रहा है। फैंस कुछ घंटे बाद टिकट बुक कर सकेंगे। वर्ल्ड कप (World Cup) के मुकाबले 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच भारत में खेले जाने हैं। पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होना है। 25 अगस्त से भारत को छोड़कर टूर्नामेंट में उतरने वाली अन्य 9 टीमों के वॉर्मअप मैच के टिकट और इन 9 टीमों के वर्ल्ड कप (World Cup) के मैचों टिकट मिलेंगे। रात 8 बजे से फैंस टिकट बुक कर सकेंगे। सबसे सस्ता टिकट 499 रुपये का है। आइए आपको बताते हैं आखिर आप कैसे टिकट बुक कर सकते हैं। टीम इंडिया (Team India) के मैच के टिकट फैंस 30 अगस्त से बुक कर सकेंगे।

पढ़ें :- World Cup Final 2023 : आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 फाइनल को लेकर बड़ी भविष्यावाणी, ज्योतिषाचार्य बोले- इन 3 राशि वाले खिलाड़ी मचा सकते हैं तहलका!

बीसीसीआई (BCCI) ने वर्ल्ड कप (World Cup) के टिकट के लिए बुक माय शो के साथ करार दिया है। यहीं से 10 वॉर्मअप मैच और 48 वर्ल्ड कप के मैचों के टिकट मिलेंगे। फैंस को टिकट की लगातार जानकारी के लिए आईसीसी (ICC) ने वेबसाइट https://www.cricketworldcup.com/register पर जाकर रजिस्ट्रेशन करने को कहा था। यहीं से उन्हें टिकट को लेकर लगातार जानकारी मिलती रहेगी। फैंस को अब bookmyshow.com/explore/c/icccricketworldcup पर जाना होगा और इसके बाद वे टिकट बुक कर सकेंगे. सबसे पहले उन्हें रजिस्टर्ड मेल आईडी डालनी होगी और लॉगिन करने के बाद ही वे टिकट बुक कर सकेंगे। बुक करने के बाद फैंस इसे चुने हुए सेंटर या कूरियर के द्वारा मंगा सकते हैं। कूरियर चार्ज अलग से देना होगा।

सबसे सस्ता टिकट लखनऊ में

वर्ल्ड कप की बात करें, तो लखनऊ में सबसे सस्ता टिकट 499 रुपये में मिल रहा है। वहीं अहमदाबाद में 500, हैदराबाद में 600, कोलकाता में 650, दिल्ली में 750, बेंगलुरु में 750, चेन्नई में 1000, मुंबई में 1000, धर्मशाला में 1000 और पुणे में सबसे सस्ते टिकट 1000 रुपये में मिल रहे हैं। लखनऊ में 12 अक्टूबर को होने वाले साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के मैच का सबसे महंगा टिकट 1500 रुपये का है। वहीं अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले उद्घाटन मैच के सबसे महंगे टिकट 6000 रुपये के हैं।

कुल 12 वेन्यू पर होने हैं मुकाबले

पढ़ें :- जब सूर्यकुमार यादव फैंस के बीच मास्क और चश्मा लगाकर पहुंचे, जानिए लोगों ने क्या-क्या कहा?

बीसीसीआई (BCCI)  ने वर्ल्ड कप के मैच के कुल 12 वेन्यू तय किए गए हैं। 10 वेन्यू पर मुख्य मुकाबले होने हैं जबकि 2 पर वॉर्मअप के मैच होने हैं। वॉर्मअप मैच के लिए गुवाहाटी और त्रिवेंद्रम को रखा गया है। टीम इंडिया (Team India) के मैच के टिकट 30 अगस्त, 31 अगस्त, 1 सितंबर, 2 और 3 सितंबर से अलग-अलग फेस में मिलेंगे। वहीं सेमीफाइनल और फाइनल के टिकट 15 सितंबर से फैंस बुक कर सकेंगे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...