HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. सेहत
  3. Identification of Fresh and Good Bottle Gourd: लौकी खरीदने से पहले इन बातो का रखे ख्याल, ताजी और अच्छी लौकी ये होती है पहचान

Identification of Fresh and Good Bottle Gourd: लौकी खरीदने से पहले इन बातो का रखे ख्याल, ताजी और अच्छी लौकी ये होती है पहचान

कई लोगों की आदत होती है बिना किसी चीज को जांचे परखे खरीद कर घर लेती जाती हैं। क्या आपको पता बिना जांची परखी लौकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकती है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Fresh and Good Bottle Gourd: कई लोगों की आदत होती है बिना किसी चीज को जांचे परखे खरीद कर घर लेती जाती हैं। क्या आपको पता बिना जांची परखी लौकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकती है। लौकी  खरीदते समय आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए आज हम आपको बताने जा रहे है-

पढ़ें :- सर्दियों में पैर और हाथ होने लगते हैं सुन्न, तो जरुर फॉलो करें ये टिप्स, तुरंत मिलेगा आराम

जब भी आप लौकी (Bottle Gourd)  खरीदने जाते हैं तब आप सबसे पहले ये जरुर देखें  कि लौकी फ्रेश है या नहीं। अगर लौकी के डंठल लगे हुए हैं और रंग हल्का हरा है  तो फ्रेश है। क्योंकि जिस लौकी का कलर पीला या सफेद हो जाता है। वह फ्रेश नहीं होता है। लौकी के छिलके को देखकर आसानी से पता लगाया जा सकता है कि यह फ्रेश है या नहीं।

अगर लौकी (Bottle gourd)  का छिलका मुलायम और मोटा है तो उस तरह के लौकी (Bottle Gourd) को एकदम नहीं खरीदें। जब भी लौकी खरीदने जाएं तो देखें कि छिलका किस तरह का है अगर पतला है तो जरुर खरीदें वह फ्रेश भी होगा।

जब भी आप लौकी (Bottle gourd)  खरीदने जाते हैं तो हल्का सा नाखून लगाकर भी चेक कर सकेत हैं। अगर मोटे छिलके वाले लौकी में नाखून दबाकर देखते हैं तो उसमें से पीले रंग की पानी बाहर आती है। थोड़ा जेल जैसा पदार्थ निकलता है।

लौकी (Bottle gourd) में पानी की मात्रा अधिक होती है और यह हेल्दी भी होता है।ज्यादा बड़ी लौकी न खरीदे, क्योंकि ज्यादा बड़ी लौकी होगी तो उसमें पानी की मात्रा कम होगी। साथ ही उसमें बड़े-बड़े बीज हो जाते हैं। ऐसी लौकी को बनाने में टेस्ट भी नहीं आता है। और इससे आपके हेल्थ को कोई फायदा भी नहीं पहुंचता है।

पढ़ें :- Lucknow HMPV Virus : लखनऊ में महिला HMPV पॉजिटिव मिली, मरीज को KGMU से बलरामपुर अस्पताल किया गया रेफर

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...