HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. अगर एक खाना खाकर हो गए हैं बोर तो बनाई आलू की खीर

अगर एक खाना खाकर हो गए हैं बोर तो बनाई आलू की खीर

बारिश के मौसम का आगाज हो चुका है। अब लोगों का मन तरह-तरह की डिस खाने को करेगा। आप अपने घर पर तरह-तरह की चीजों को ट्राई करेगें लेकिन आज हम आप को बताएंगे। आलू की खीर बनाने के तरीके के बारे में जो लोगों को काफी पसंद आएगा।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

बारिश के मौसम का आगाज हो चुका है। अब लोगों का मन तरह-तरह की डिस खाने को करेगा। आप अपने घर पर तरह-तरह की चीजों को ट्राई करेगें लेकिन आज हम आप को बताएंगे। आलू की खीर बनाने के तरीके के बारे में जो लोगों को काफी पसंद आएगा।

पढ़ें :- White sauce pasta at home: शाम को बच्चे करने लगते है कुछ खाने की जिद, तो घर में ट्राई करें व्हाइट सॉस पास्ता की रेसिपी

फुलक्रीम दूध – 3 कप

आलू – एक कप कसा हुआ

केसर – 2 से

3 चीनी – स्वादानुसार

पढ़ें :- बिना प्याज लहसुन के ऐसे तैयार करें सिर्फ टमाटर से ग्रेवी, टेस्ट भी होगा बहुत लाजवाब

काजू, बादाम, पिस्ता – बारीक कटा हुआ इलायची पाउडर – एक चम्मच घी – 2 चम्मच

आलू की खीर बनाने के लिए सबसे पहले पैन में घी डालकर आलू को डीप फ्राई करें। उसके बाद एक दूसरे पैन में दूध डालकर उबाल लें।

जब दूध उबलना शुरू हो जाए तो इसमें आलू डाल दें। उसके सारा ड्राई फूट्स डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर दें। अब इसे तब तक पकाना है जब तक गाढ़ा हो जाएं। ध्यान रहे कि इस दौरान इसे लगातार चलाते रहें। इसके बाद इसमें इलायची पाउडर और चीनी डालकर कुछ देर तक पकाएं। जब खीर गाढ़ी हो जाए तो गैस बंद कर दें। इसको आप ठंडा कर के खाएं यह बेहद ही लाजबाब होता है खान में और बच्चों से लेकर बड़ो तक में काफी पसंद किया जाता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...