सर्दियों के मौसम में पर्यटक बर्फबारी देखने के लिए औली,उत्तराखंड,शिमला, कश्मीर जैसी जगहों पर जाते हैं।स्नो फॉल के समय इन जगहों पर तो पर्यटक की भारी भीड़ होती है।इन जगहों पर कोई परिवार के साथ छुट्टियां मनाने जाता है
सर्दियों के मौसम में पर्यटक बर्फबारी देखने के लिए औली,उत्तराखंड,शिमला, कश्मीर जैसी जगहों पर जाते हैं।स्नो फॉल के समय इन जगहों पर तो पर्यटक की भारी भीड़ होती है।इन जगहों पर कोई परिवार के साथ छुट्टियां मनाने जाता है तो कोई दोस्त या फिर गर्ल फ्रंड के साथ।आज हम आपको भारत की एक और जगह के बारे में बतायेंगे,जहां पर आप बर्फबारी का आनंद उठा सकते हैं।चलिए जानते हैं केरल की 5 जगहों के बारे में,जहां पर आप भरपूर बर्फबारी का लुत्फ उठा सकते हैं।
दक्षिण भारत का सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशन वायनाड है।आप यहां पर आप स्केटिंग स्नो फ़ॉल का भरपूर आनंद उठा सकते हैं. तो एक बार अपने परिवार या दोस्तों के साथ जरूर जाएं।
केरल के लोकप्रिय हिल स्टेशनों में से मुन्नार एक है।बता दें कि समुद्र तल से 1700 मीं ऊंचाई पर यह खूबसूरत जगह स्थित है।इस जगहों पर आपको एक बार जरूर जाना चाहिए।
वागामण भी केरल की खूबसूरत जगहों में से एक है और अगर आप हनीमून डेस्टिनेशन की तलाश कर रहे हैं तो ये जगह बेस्ट है।कपल्स के लिए ये बेस्ट प्लेस है।
आप यहाँ पर साइलेंट वैली भी जा सकते हैं।यहां पर आप घूमने के साथ-साथ रोचक गतिविधयों का भी आनंद उठा सकते हैं।इडुक्की भी आप जा सकते हैं।ये जगह भी बहुत सुंदर है।
पोनमुडी हिल स्टेशन भी बहुत सुंदर है।पोनमुडी केरल के तिरवंतपुरम में स्थित है।आप यहां पर एक से बढ़कर एक एडवेंचर एक्टिविटीज कर सकते हैं।