HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. Trick to Remove Yellow Stains on Bucket: बाथरुम में रखी बाल्टी या टब के पीले दाग से हैं परेशान, तो इस ट्रिक को फॉलों करके लाएं नयी जैसी चमक

Trick to Remove Yellow Stains on Bucket: बाथरुम में रखी बाल्टी या टब के पीले दाग से हैं परेशान, तो इस ट्रिक को फॉलों करके लाएं नयी जैसी चमक

बाल्टी और टब के पेंदे या नीच परत पर पड़े पीले दाग को हटाने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकती है। यह एक बेहतरीन क्लीजिंग एजेंट होता है। यही वजह है कि बाल्टी महज दो मिनट में साफ हो जाती है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Trick to Remove Yellow Stains on Bucket:  अक्सर बाथरुम में रखे टब और बाल्टी में नीचे पीलापन जम जाता है। जो देखने में बहुत गंदा लगता है। आज हम आपको इस पीलेपन को दूर करने के कुछ उपाय बताने जा रहे है।

पढ़ें :- Nita Ambani  jacket : नीता अंबानी की जैकेट ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा , कीमत जान उड़ जाएंगे होश

बाल्टी और टब के पेंदे या नीच परत पर पड़े पीले दाग को हटाने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकती है। यह एक बेहतरीन क्लीजिंग एजेंट होता है। यही वजह है कि बाल्टी महज दो मिनट में साफ हो जाती है।

सबसे पहले बाल्टी से गंदा पानी या कपड़े निकाल लें। अब एक कोटरी में बेकिंग सोडा, डिशवॉश सोप, नींबू का रस मिला लें। अब एक टूथब्रश लें और इस पेस्ट को बाल्टी या टब को अच्छी तरह से रगड़े। आखिर में बाल्टी या टब को पानी से धो लें। आपकी बाल्टी चमक जाएगी।

इसके अलावा सफेद सिरका की मदद से आपके भोजन का टेस्ट तो बढता ही है साथ ही गंदी बाल्टी को भी साफ कर सकते है। इसके लिएएक बड़ी कटोरी में दो कप व्हाइट विनेगर लें और इसमें थोड़ा पानी एड करें। अब इस मिश्रण की मदद से स्पंज को भिगो दें। बाल्टी को रगड़ना शुरु कर दें। अब बाल्टी को साफ पानी से धो लें।

पढ़ें :- Japanese Princess Yuriko : जापानी शाही परिवार की सबसे बुजुर्ग सदस्य राजकुमारी युरिको का 101 वर्ष की उम्र में हुआ निधन
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...