HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. यात्रा
  3. हिमाचल प्रदेश जाये तो,बरमाना पार्क को एक्सप्लोर करना ना भूले, सैलानियों की बन रही है पहली पसंद

हिमाचल प्रदेश जाये तो,बरमाना पार्क को एक्सप्लोर करना ना भूले, सैलानियों की बन रही है पहली पसंद

हिमाचल प्रदेश में ऐसी कई अनोखी और अद्भुत जगहें हैं जहां पर पर्यटक घूमने के बाद किसी और ही दुनिया में प्रवेश कर जाते हैं।जी हाँ यहां पर स्थित जगहों पर घूमने के बाद किसी और राज्य में घूमने की ज़रूरत भी नहीं पड़ती है।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

हिमाचल प्रदेश में ऐसी कई अनोखी और अद्भुत जगहें हैं जहां पर पर्यटक घूमने के बाद किसी और ही दुनिया में प्रवेश कर जाते हैं।जी हाँ यहां पर स्थित जगहों पर घूमने के बाद किसी और राज्य में घूमने की ज़रूरत भी नहीं पड़ती है।

पढ़ें :- Visa Free Entry Countries For Indians : भारतीय पर्यटकों की इन देशों में है Visa Free एंट्री, जानें विस्तार से

आज हम आपको हिमाचल प्रदेश के बरमाना में मौजूद बरमाना पार्क की बात कर रहे हैं,बरमाना पार्क चुनिंदा और सबसे पसंदीदा जगहों में से एक एक है।चारों तरह से ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और आसपास की हरियाली की बीच में मौजूद यह जगह सैलानियों की पहली पसंद मानी जाती है।

बरमाना पार्क की हरियाली बीच में सुकून भरा पल बिताने का एक अलाग ही मज़ा है।रमाना पार्क घूमने और पार्क से बरमाना का दृश्य देखने का एक अलग ही मज़ा होता है।इस पार्क में आप कुछ स्पोर्ट्स का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं।

इसके अलावा बरमाना से कुछ ही दूरी पर मौजूद लघत एक छोटी से जगह है,लेकिन खूबसूरती के मामले में हिमाचल की किसी अन्य जगह से कम नहीं है। जी हाँ ऊंचे-ऊंचे पहाड़,घने जंगल और देवदार के वृक्ष इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं।

बता दें कि यह जगह व्यू पॉइंट के नाम से भी जाना जाता है।बताया जाता है कि सूर्यास्त और सूर्योदय के समय लघत में सैलानियों की सबसे अधिक भीड़ मौजूद रहती हैं।यहां पर आप ट्रैकिंग करते हुए जा सकते हैं।

पढ़ें :- Train Ticket Booking Rules: रेलवे ने बदल दिये ट्रेन टिकट बुकिंग के नियम; अब सिर्फ इतने दिन पहले ही करवा पाएंगे रिजर्वेशन

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...