ट्विटर पर आपके अगर फ्री ब्लू टिक है तो आपके लिए ये खबर बहुत ही जरूरी है। कंपनी ने ब्लू टिक को लेकर कई बड़े बदलाव किए हैं और अप्रैल से फ्री ब्लू टिक को कंपनी वापस लेने जा रही है।
नई दिल्ली। ट्विटर पर आपके अगर फ्री ब्लू टिक है तो आपके लिए ये खबर बहुत ही जरूरी है। कंपनी ने ब्लू टिक को लेकर कई बड़े बदलाव किए हैं और अप्रैल से फ्री ब्लू टिक को कंपनी वापस लेने जा रही है। ऐसे में अब सिर्फ उनके पास ही ब्लू टिक रहेगा जो कंपनी को रुपये देंगे। ट्विटर के इस कदम के बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं। हालांकि, अब लाखों फ्री ट्विटर यूजर्स के ब्लू टिक छीन जायेगा।
ब्लू टिक वालों को मिलती है ये सुविधाएं
ट्विटर ने एक अप्रैल से कुछ बदलाव किया है। एक अप्रैल से ट्विटर पर फ्री ब्लू टिक वालों के अकाउंट से ब्लू टिक छीन लिया जाएगा। वहीं, कंपनी ब्लू टिक यूजर्स को कई सुविधाएं दे रही है, जिसमें लंबे पोस्ट करने की सुविधा देता है। इतना ही नहीं ब्लू टिक वाला यूजर अपनी पोस्ट को एडिट भी कर सकता है।
जाने क्या है लिगेसी ब्लू चेक
लिगेसी ब्लू चेक कंपनी का पहला और सबसे पुराना वेरिफिकेश मॉडल है। इसके अंतर्गत सरकार कंपनियां, ब्रांड्स और ऑर्गनाइजेशन्स, न्यूज ऑर्गनाइजेशन्स और जर्नलिस्ट, एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स और गेमिंग, ऐक्टिविस्ट्स, ऑर्गनाइजर्स और दूसरे इन्फ्लूएसिंग इंडिविजुल्स के अकाउंट वेरिफाई किए जाते थे। जबकि अब ट्वविटर इसे बंद कर रहा है।