HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. अगर आपके नाखूनों में भी दिखता है ये निशान तो समझ लीजिए अचानक से बदल जाएगी आपकी किस्मत

अगर आपके नाखूनों में भी दिखता है ये निशान तो समझ लीजिए अचानक से बदल जाएगी आपकी किस्मत

हस्तरेखा शास्त्र और ज्योतिष विज्ञान के अनुसार हमारे हाथों में कई तरह के निशान और चिन्ह होते हैं जिनका कोई न कोई मतलब जरुर होता है। इसी तरह से नाखूनों पर भी अगर आप गौर करें तो कई तरह के निशान होते है जिन्हें शायद हम कभी ध्यान ही नहीं देते है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

हस्तरेखा शास्त्र और ज्योतिष विज्ञान के अनुसार हमारे हाथों में कई तरह के निशान और चिन्ह होते हैं जिनका कोई न कोई मतलब जरुर होता है। इसी तरह से नाखूनों पर भी अगर आप गौर करें तो कई तरह के निशान होते है जिन्हें शायद हम कभी ध्यान ही नहीं देते है। ऐसा ही एक निशान है नाखून के ऊपर साइड में बनने वाला अर्ध चंद्र का आकार (Half moon shape )।

पढ़ें :- Good News : ISRO चीफ ने मानवयुक्त अंतरिक्ष मिशन गगनयान लांचिंग की तारीख की फिक्स, चांद पर इंसान कब भेजेगा भारत? यहां जानें सब कुछ

ऑनचौमांसि नाखूनों के अध्ययन को कहा जाता है। इसमें व्यक्ति के नाखूनों का अध्ययन करके इंसान के व्यक्तित्व और आने वाले कल का पता लगाया जाता है। आज हम आपको नाखूनों में दिखने वाले अर्ध चंद्र के आकार (Half moon shape ) के बारे में बताने जा रहे हैं।

अगर किसी की तर्जनी उंगली पर अर्ध चंद्र का आकार हो तो इसका मतलब होता है कि उस व्यक्ति की जल्द ही तरक्की होने वाली है और अच्छी खबर मिलने वाली है। वहीं अगर बीच की या शनि की उंगली हाथ में सबसे बीच की उंगली होती है। अगर इस उंगली के नाखून पर अर्ध चंद्र का आकार (Half moon shape ) दिखता है तो व्यक्ति मशीनरी या उद्योग से संबंधित काम में सफलता प्राप्त करेगा।

अगर यही अर्ध चंद्र का आकार (Half moon shape) अनामिका उंगली पर हो तो व्यक्ति बेहतर जीवन जीता है और जिंदगी में सफलता प्राप्त करता है। वहीं अगर अर्ध चंद्र आकार किसी की सबसे छोटी उंगली पर हो तो इसका मतलब होता है उसे जिंदगी में बहुत लाभ मिलेगा।

अगर अंगूठे पर यही निशान हो तो व्यक्ति को जल्द ही कोई शुभ समाचार मिलेगा और अचानक सफलता मिलेगी। वहीं अगर किसी व्यक्ति की किसी भी उंगली पर अर्ध चंद्र का आकार (Half moon shape)  न हो तो उसका चयापचय खराब रहता है और उसे अपनी सेहत का खास ख्याल रखने की जरुरत होती। अंगूठे के आधे हिस्से में अर्ध चंद्र का आकार (Half moon shape)  भी माना जाता है बुरा।

पढ़ें :- Good News : आयुष्मान योजना में अब हादसे में घायलों को भी मिलेगा डेढ़ लाख तक मुफ्त इलाज

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...