HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. IIT Baba Assaulted : न्यूज रूम में आईआईटी बाबा की हुई पिटाई, बदसुलूकी के बाद थाने में धरने पर बैठे अभय सिंह

IIT Baba Assaulted : न्यूज रूम में आईआईटी बाबा की हुई पिटाई, बदसुलूकी के बाद थाने में धरने पर बैठे अभय सिंह

महाकुंभ में चर्चा में आए 'आईआईटी बाबा' उर्फ ​​अभय सिंह ने आरोप लगाया कि शुक्रवार को नोएडा में एक निजी चैनल के न्यूज डिबेट कार्यक्रम में उनके साथ मारपीट की गई। उन्होंने पुलिस से शिकायत की कि भगवाधारी कुछ लोग न्यूज रूम में आए और कथित तौर पर उनके साथ बदसलूकी की और लाठी-डंडों से उनकी पिटाई की।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नोएडाः महाकुंभ में चर्चा में आए ‘आईआईटी बाबा’ उर्फ ​​अभय सिंह ने आरोप लगाया कि शुक्रवार को नोएडा में एक निजी चैनल के न्यूज डिबेट कार्यक्रम में उनके साथ मारपीट की गई। उन्होंने पुलिस से शिकायत की कि भगवाधारी कुछ लोग न्यूज रूम में आए और कथित तौर पर उनके साथ बदसलूकी की और लाठी-डंडों से उनकी पिटाई की।

पढ़ें :- Viral Video : DSP ने पुलिस स्टेशन में फरियादी महिला के साथ बाथरूम में की ‘गंदी हरकत’, जानें फिर क्या हुआ?

अभय सिंह की पिटाई का और बदसुलूकी का ये वीडियो आग की तरह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग हैरान हैं कि किसी मीडिया हाउस में ऐसे कैसे हो सकता है।

डंडे से पीटा, धरने पर बैठे

वायरल हो रहे इस वीडियो को खुद निजी चैनल ने साझा किया है जिसके बाद लोग इसको पोस्ट कर रहे हैं। वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे कुछ साधुओं द्वारा अभय सिंह को अपशब्द कहे जा रहे हैं। कोई उनको पाखंडी बोल रहा है तो किसी का कहना है कि वो पाकिस्तानी एजेंट हैं।मामला बिगड़ता देख वो वहां से जाने लगते हैं लेकिन तभी उनकी पिटाई हो जाती है। इस बीच आईआईटी बाबा भी नाराज हो जाते हैं और एंकर को धक्का देते हैं। फिर डंडे से एक बाबा ने उनकी पिटाई कर दी जिससे वो भड़क गए है। इस सारे मामले के बाद अभय सिंह उसी चैनल पर धरने पर बैठ गए। इस वीडियो के सामने आते ही लोग सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें कर रहे हैं और इस पिटाई की कड़ी निंदा कर रहे हैं।

थाने के बाहर धरने पर बैठे आईआईटी बाबा

पढ़ें :- Strange case: कौशांबी में अजब गजब मामला, मुर्गे की हत्या का मुकदमा दर्ज कराने थाने पहुंचा युवक

‘आईआईटी बाबा’ आरोपियों के खिलाफ एक्शन को लेकर सेक्टर 126 में पुलिस चौकी के बाहर बैठे रहे। हालांकि बाद में पुलिस के समझाने पर उन्होंने धरना वापस ले लिया। सेक्टर 126 थाने के एसएचओ भूपेंद्र सिंह ने कहा कि उन्हें समझा दिया गया है और उन्होंने आगे शिकायत दर्ज नहीं कराई।

कौन हैं आईआईटी बाबा?

अभय सिंह ने आईआईटी बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की है।  हरियाणा से आने वाले सिंह ने अपने अनोखे तरीके से महाकुंभ में श्रद्धालुओं का ध्यान अपनी ओर खींचा है। आध्यात्मिकता अपनाने से पहले अपने करियर पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा था कि मैंने कई तरह की नौकरियाँ कीं। मैंने जो आखिरी काम किया, वह एप्लीकेशन और वेबसाइट डिजाइन करना था।

एक साक्षात्कार में अभय सिंह ने बताया था कि कैसे उनकी इंजीनियरिंग पृष्ठभूमि ने जीवन के प्रति उनके दृष्टिकोण को आकार दिया। उन्होंने बताया कि एयरोस्पेस इंजीनियरिंग का अध्ययन करने से उनकी तार्किक तर्क और बौद्धिक क्षमताएं बढ़ीं। हालाँकि, उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि जहाँ विज्ञान IQ विकसित करता है, वहीं कला EQ (भावनात्मक भागफल) को पोषित करती है, जो संतुलित जीवन के लिए आवश्यक हैं।

जानें क्या बोले लोग?

पढ़ें :- यूपी की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था की कलई खोलता वायरल वीडियो, महिला सिपाही को स्ट्रेचर नहीं मिला तो थाना प्रभारी ने गोद में लेकर भर्ती कराया

अभय सिंह के साथ हुई इस घटना के बाद लोगों की अलग अलग राय है। एक ने लिखा कि ‘एक आईआईटी बाबा ने सारे बाबाओं की पोल खोल दी।एक ने लिखा​ कि’इस पर तो जूता बजना चाहिए। एक ने लिखा, कि इस पिटाई के लिए चैनल दोषी है। एक ने लिखा, कि इसे मीडिया की मूर्खता कहेंगे इन्होंने चंद बाते क्या बता दी उन्हें पूज्य साधु-संतो के बराबर बिठा दिया। एक ने लिखा,कि इसको बुलाया ही क्यों? इस तरह से लोग कमेंट्स कर रहे हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...