बॉलीवुड अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर काफी सुर्खियों में रहीं हैं, इसकी वजह यह है कि इलियाना शादी से पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं और उन्होंने अब तक इस बात को राज रख है कि उनके होने वाले बच्चे का बाप कौन हैं। इसी बीच इलियाना ने एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की।
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर काफी सुर्खियों में रहीं हैं, इसकी वजह यह है कि इलियाना शादी से पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं और उन्होंने अब तक इस बात को राज रख है कि उनके होने वाले बच्चे का बाप कौन हैं। इसी बीच इलियाना ने एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की। जिसको लेकर काफी चर्चा हो रही है।
दरअसल, इलियाना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो शेयर की है, जिसमें किसी व्यक्ति की झलक दिखाई दे रही है। माना जा रहा है कि फोटो में जो व्यक्ति है वह इलियाना बॉयफ्रेंड है। इसके साथ ही इलियाना ने अपने बॉयफ्रेंड के लिए एक लंबा चौड़ा पोस्ट भी लिखा है। उन्होंने लिखा, ‘प्रेग्नेंट होना दुनिया का सबसे बड़ा आशीर्वाद है। उन्हें नहीं लगता कि पहले कभी उन्होंने ऐसा खूबसूरत अनुभव किया है। वह इस सफर में खुद को बहुत सौभाग्यशाली मानती हैं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि ने अपनी बहन के साथ इस तरह सेलिब्रेट किया New Year, शेयर की तस्वीरें
आगे उन्होंने लिखा, ‘वह अपने बेबी बंप को देखकर बहुत प्यारा महसूस करती हैं। वह उनसे जल्द ही मिलेंगी। वह नहीं जानती कैसी मां बनेंगी। उनके इस सफर में उनके प्यारे आदमी का बहुत सारा योगदान है। जब भी वह कमजोर पड़ती हैं तो वह उनके आंसू पोछते हैं। उनके साथ एकदम चट्टान बनकर खड़े रहे हैं। वह उन्हें हंसाने के लिए भद्दे चुटकुले भी सुनाते हैं। अब सबकुछ इतना कठिन नहीं लगता है।”