1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News : यूपी के रायबरेली में कोडीन सिरप के अवैध कारोबार का खुलासा , दुकाने सील

UP News : यूपी के रायबरेली में कोडीन सिरप के अवैध कारोबार का खुलासा , दुकाने सील

मध्यप्रदेश में कफ सीरप बैन  के बाद  अब उत्तरप्रदेश भी अलर्ट मोड पर आ गया है। रायबरेली की डीएम हर्षिता माथुर के निर्देश पर ड्रग इंस्पेक्टर शिवेंद्र सिंह द्वारा कोडीनयुक्त सिरप के अवैध कारोबार पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया गया है । इसके साथ ही दो दुकानों को सील  कर दिया गया है। रायबरेली जिले में कोडीनयुक्त कफ सिरप के बड़े पैमाने पर दुरुपयोग और अवैध कारोबार का मामला सामने आया है।  ये सीरप आमतौर पर नशे में के लिए यूज किया जाता  है।

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

मध्यप्रदेश में कफ सीरप बैन  के बाद  अब उत्तरप्रदेश भी अलर्ट मोड पर आ गया है। रायबरेली की डीएम हर्षिता माथुर के निर्देश पर ड्रग इंस्पेक्टर शिवेंद्र सिंह द्वारा कोडीनयुक्त सिरप के अवैध कारोबार पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया गया है । इसके साथ ही दो दुकानों को सील  कर दिया गया है। रायबरेली जिले में कोडीनयुक्त कफ सिरप के बड़े पैमाने पर दुरुपयोग और अवैध कारोबार का मामला सामने आया है।  ये सीरप आमतौर पर नशे में के लिए यूज किया जाता  है। जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। शहर के कल्लू का पुरवा स्थित एक दवा एजेंसी ने लखनऊ से भारी मात्रा में सिरप खरीदकर उसे लखनऊ और कई अन्य जिलों की दुकानों पर भी बेचा है।

पढ़ें :- Video: मौलाना को महिला ने हंटर से जमकर पीटा, 15 वर्षीय लड़की के गलत काम करने का आरोप

ड्रग इंस्पेक्टरों की टीम ने लखनऊ में चलाया जांच अभियान

जांच अधिकारियों के अनुसार, कल्लू का पुरवा में संचालित ‘अजय एजेंसी’ के संचालक ने पिछले 10 महीनों में लखनऊ के इंदिका लाइफ साइंसेज, ट्रांसपोर्ट नगर से लगभग 1.75 लाख शीशी कोडीनयुक्त सिरप खरीदी थी। इसके काफी विक्री के बाद  प्रसाशन  को जानकार मिली जिसके बाद ड्रग इंस्पेक्टरों की टीम ने लखनऊ में जांच अभियान चलाया, जिसके तार रायबरेली से जुड़े। मामला संज्ञान में आते ही ड्रग इंस्पेक्टर शिवेंद्र प्रताप सिंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अजय एजेंसी को सील कर दिया। जांच का दायरा बढ़ने पर खीरों स्थित ड्रग वेयरहाउस को भी सील किया गया है, जहां कोडीनयुक्त सिरप के अवैध वितरण के साक्ष्य मिले हैं। इसके अलावा, शिवगढ़ में भी एक मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई की गई है।

कई अन्य जिलों की दुकानों को भी भारी मात्रा में यह सिरप बेचा

ड्रग इंस्पेक्टर शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया एजेंसी संचालक ने अब तक न केवल रायबरेली, बल्कि लखनऊ और कई अन्य जिलों की दुकानों को भी भारी मात्रा में यह सिरप बेचा है। इससे यह स्पष्ट होता है कि नशे के लिए इस्तेमाल होने वाले इस सिरप का कारोबार एक सुनियोजित ढंग से किया जा रहा था, जिससे मोटी कमाई हो रही थी।

पढ़ें :- पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र के आसपास चल रहा नकली सिरप रैकेट, सांसद धर्मेंद्र यादव के पास उस जाति के माफियाओं की लिस्ट जिन्हें गिफ्ट की गईं करोड़ों की गाड़ियां, दावे से मचा हड़कंप

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...