HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. पाकिस्तान की Imran Khan सरकार का कभी हो सकता है पतन, गृहमंत्री शेख राशिद ने किया ये दावा

पाकिस्तान की Imran Khan सरकार का कभी हो सकता है पतन, गृहमंत्री शेख राशिद ने किया ये दावा

पाकिस्तान (Pakistan) की इमरान खान (Imran Khan) की सरकार कभी भी गिर सकती है। ऐसी लगातार रिपोर्ट्स पाकिस्तान (Pakistan) से आ रही हैं। इसके बीच अब पाकिस्तान के गृहमंत्री ने शेख राशिद अहमद (Home Minister Sheikh Rashid Ahmed)ने कहा कि इमरान सरकार (Imran Government) के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव में इमरान खान को उनकी जीत या हार की परवाह किए बिना अंतिम लाभ होगा।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। पाकिस्तान (Pakistan) की इमरान खान (Imran Khan) की सरकार कभी भी गिर सकती है। ऐसी लगातार रिपोर्ट्स पाकिस्तान (Pakistan) से आ रही हैं। इसके बीच अब पाकिस्तान के गृहमंत्री ने शेख राशिद अहमद (Home Minister Sheikh Rashid Ahmed)ने कहा कि इमरान सरकार (Imran Government) के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव में इमरान खान को उनकी जीत या हार की परवाह किए बिना अंतिम लाभ होगा।

पढ़ें :- ‘Her Skill Her Future’ पहल ने विधवा महिलाओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन का रास्ता बनाया

पीएम को पहले ही उठाना चाहिए था ये कदम

मीडिया से बात करते हुए राशिद ने उम्मीद जताई है कि इमरान खान की जीत होगी। क्योंकि पिछले तीन सप्ताह में उनकी लोकप्रियता बढ़ गई है। उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव के जवाब में पीएम इमरान खान (PM Imran Khan) को बहुत पहले ही जनसभा शुरू कर देनी चाहिए थी।

मौलाना फजलुर रहमान पर भड़के राशिद

राशिद ने पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (Pakistan Democratic Movement) के प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान (Maulana Fazlur Rehman) को जमकर लताड़ा है। उन्होंने कहा कि अगर कोई अपने मकसद को प्राप्त करने के लिए कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने की सोच रहा है, तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने मौलाना को चेतावनी देते हुए कहा कि बाकी सब भाग जाएंगे और तुम पकड़े जाओगे। उन्होंने आगे कहा कि देश में गृहयुद्ध छिड़ने पर विपक्ष को ‘भारी कीमत’ चुकानी होगी।

पढ़ें :- Lucknow News: लखनऊ में बढ़ी कक्षा 8 तक के स्कूलों की छुट्टियां, जाने अब कब खुलेंगे स्कूल

‘पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय खतरों का सामना करना पड़ रहा’

मंत्री ने कहा कि अगर अविश्वास प्रस्ताव लोकतांत्रिक अस्थिरता की ओर बढ़ता है तो नतीजे भुगतने होंगे। उन्होंने बताया है कि पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय खतरों का सामना करना पड़ रहा है।यह सरकार के साथ-साथ विपक्ष की भी जिम्मेदारी है कि वह इस चुनौती के खिलाफ समझदार हो।

ऐसे अल्पमत में आ सकती है इमरान सरकार

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली (National Assembly of Pakistan) में 342 सदस्य हैं। सरकार में बने रहने के लिए इमरान खान (Imran Khan) को 172 सीटें चाहिए होगी। इमरान खान को मौजूदा वक्त में 176 सांसदों का सपोर्ट है। इसमें इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-एइंसाफ के 155 सदस्य हैं। इमरान सरकार (Imran Khan) को मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट पाकिस्तान (MQM-P) के 7, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-कायद (PML-Q) के 5, बलूचिस्तान आवामी पार्टी (BAP) के 5, ग्रैंड डेमोक्रेटिक अलायंस के 3 और आवामी मुस्लिम लीग पाकिस्तान (Awami Muslim League Pakistan)के 1 सांसद का समर्थन प्राप्त है। ये कुल नंबर बनता है 176। जम्हूरी वतन पार्टी के 1 और दो निर्दलीय सांसदों ने भी इमरान खान को बाहर से समर्थन दिया हुआ है।

इमरान सरकार पर जल्द हो जाएगा फैसला!

पढ़ें :- राहुल गांधी को मानहानि केस में मिली जमानत, वीडी सावरकर के पोते ने किया है केस

MQM-P के 7 और PML-Q और BAP के 5-5 सदस्यों के समर्थन वापस लेने के केस में इमरान सरकार के पास सिर्फ 159 सांसदों का समर्थन रह जाएगा और उनकी सरकार अल्पमत में आ जाएगी। ऐसे में बाहरी समर्थन को जोड़ने के बाद में इमरान खान बहुमत से 10 सीट दूर रह जाएंगे। MQM-P, PML-Q और BAP लगातार बैठक कर रही हैं। ऐसे में जल्द ही इस बात का फैसला हो जाएगा कि ये पार्टियां अब इमरान सरकार (Imran Government)  का समर्थन करेंगी या नहीं। इससे यह भी साफ हो जाएगा कि इमरान सरकार (Imran Government)  अपना कार्यकाल पूरा करेगी या उससे पहले ही गिर जाएगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...