1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बरेली में पाकिस्तानी महिला बेसिक शिक्षा विभाग में नौ साल से कर रही थी नौकरी, खुलासे के बाद बीएसए ने शिक्षिका को किया बर्खास्त, FIR दर्ज

बरेली में पाकिस्तानी महिला बेसिक शिक्षा विभाग में नौ साल से कर रही थी नौकरी, खुलासे के बाद बीएसए ने शिक्षिका को किया बर्खास्त, FIR दर्ज

यूपी के बरेली जिले में पाकिस्तानी महिला (Pakistani Woman) 9 साल से सरकारी टीचर की नौकरी कर रही थी। उसने फर्जी निवास प्रमाण-पत्र (Fake Residence Certificate) बनवाया था। प्राइमरी स्कूल में सहायक सरकारी टीचर पद पर तैनात थी। जांच के बाद महिला टीचर को बर्खास्त कर दिया गया है

By संतोष सिंह 
Updated Date

बरेली। यूपी के बरेली जिले में पाकिस्तानी महिला (Pakistani Woman) 9 साल से सरकारी टीचर की नौकरी कर रही थी। उसने फर्जी निवास प्रमाण-पत्र (Fake Residence Certificate) बनवाया था। प्राइमरी स्कूल में सहायक सरकारी टीचर पद पर तैनात थी। जांच के बाद महिला टीचर को बर्खास्त कर दिया गया है। सहायक टीचर के पाकिस्तानी नागरिक (Pakistani Citizen) होने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग (Basic Education Department) में हड़कंप मचा है।

पढ़ें :- वोट चोरी सिर्फ चुनावी धांधली नहीं, आपकी पहचान को खामोश करने और लोकतंत्र में भागीदारी से मिलने वाली गरिमा को नष्ट करने का है प्रयास: ​सीएम सिद्धारमैया

BSA संजय सिंह (BSA Sanjay Singh) ने बताया कि महिला के पास देश की नागरिकता से संबंधित कोई ठोस प्रमाण नहीं हैं। जबकि नौकरी के लिए इन दस्तावेजों का होना बेहद जरूरी है। रामपुर प्रशासन (Rampur Administration) की ओर से वेरिफिकेशन की रिपोर्ट मिलते ही टीचर की सेवा पूरी तरह समाप्त कर दी गई है। बीएसए ने 3 अक्तूबर 2024 को शुमायला खान (Shumayla Khan)  को निलंबित कर दिया। अब बीएसए के निर्देश पर बीईओ भानु शंकर गंगवार (BEO Bhanu Shankar Gangwar) ने रिपोर्ट दर्ज करा दी है। फतेहगंज पश्चिमी थाना पुलिस मामले में जांच कर रही है, शुमायला की गिरफ्तारी भी की जा सकती है।

शुमायला खान (Shumayla Khan) फतेहगंज पश्चिमी में रहती हैं। उनकी नियुक्ति सरकारी प्राथमिक विद्यालय माधोपुर में सहायक टीचर के रूप में 2015 में हुई थी। एलआईयू (LIU) से सूचना के आधार पर जानकारी मिली कि सहायक अध्यापक पाकिस्तानी नागरिक है। जिसने तथ्यों को छिपाते हुए कूटरचित निवास प्रमाण पत्र के जरिए नौकरी हासिल की। शुमायला खान ने नियुक्ति के दौरान एसडीएम, सदर, रामपुर के कार्यालय से जारी निवास प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया था। जांच के बाद पाया गया कि यह प्रमाण पत्र त्रुटिपूर्ण है। शुमायला वास्तव में पाकिस्तानी नागरिक है।

शुमायला का पाकिस्तान में जन्म, पूरी पढ़ाई भारत में की

पाकिस्तान में जन्मीशुमायला खान (Shumayla Khan)  फिलहाल रामपुर में रहती है। जन्म के बाद मां के साथ ही वह भारत आ गई थी, लेकिन यहां उसे नागरिकता नहीं मिली, लेकिन उसकी मां ने बेटी का यहीं पर जन्म-प्रमाणपत्र बनवाया। महिला टीचर ने धीरे-धीरे देश में सभी डॉक्यूमेंट बनवा लिए। उसके पास से मिले पैनकार्ड में जन्मतिथि 5 अगस्त,1981 दर्ज है। उसके पिता का नाम सितावत अली खान लिखा है। यहीं पर उसकी पढ़ाई रामपुर में हुई। इसके बाद मेरिट के आधार पर उनका बीटीसी में चयन हुआ। बीटीसी करने के बाद सहायक अध्यापक के पद पर 2015 में नियुक्ति मिल गई। उसे पहली नियुक्ति फतेहगंज के माधोपुर के प्राथमिक स्कूल में मिली।

पढ़ें :- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दावा खारिज, थाईलैंड और कंबोडियो के बीच युद्ध जारी

मां की भी सेवाएं हो चुकी हैं समाप्त

विभागीय अधिकारियों के मुताबिक, रामपुर की शुमायला खान (Shumayla Khan) की मां माहिरा अख्तर की भी पाकिस्तानी नागरिकता (Pakistani Citizenship) छिपाकर नौकरी करने के आरोप में सेवाएं समाप्त कर दी गई थीं। बीएसए संजय सिंह (BSA Sanjay Singh) ने बताया- शिक्षिका को लेकर शिकायत मिल रही थी। टीचर से शुरुआती जांच के दौरान दस्तावेज मांगे गए थे, लेकिन उन्होंने प्रस्तुत नहीं किया। बीएसए ने बताया कि जांच के बाद मई 2024 में शिक्षिका को निलंबित किया गया था दिया गया। अब उसे बर्खास्त कर दिया गया है।

टीचर का कई बार मांगा गया स्पष्टीकरण

बीएसए ने बताया संजय सिंह कि जांच के दौरान तहसीलदार सदर, रामपुर की रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि शुमायला खान ने गलत जानकारी देकर सामान्य निवास प्रमाण पत्र बनवाया। इस आधार पर उनका प्रमाण पत्र निरस्त कर दिया गया। इसके अलावा शिक्षा विभाग ने कई बार संबंधित शिक्षिका से स्पष्टीकरण मांगा और हर बार पुष्टि हुई कि प्रमाण पत्र कूटरचित है। इसके बाद उन्हें नियुक्ति की डेट से निलंबित कर दिया गया है।

बरेली नार्थ एसपी मुकेश चंद्र मिश्र (Bareilly North SP Mukesh Chandra Mishra) ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मुकेश चंद्र मिश्र (Mukesh Chandra Mishra)ने बताया कि फतेहगंज पश्चिमी के खंड शिक्षा अधिकारी ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करवाया है। फतेहगंज पश्चिमी थाने (Fatehganj West Police Station) में गंभीर धाराओं में आरोपी टीचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। विवेचना के उपरांत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

पढ़ें :- ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जारी किया बॉम्बे जिमखाना का 150वां स्मारक डाक टिकट

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...