टीवी का फेमस शो कौन बनेगा करोड़पति 13 (kaun banega crorepati 13) की हॉट सीट पर बैठने वाली जोधपुर से आईं कंटेस्टेंट सविता भाटी (savita bhati) भले ही 1 करोड़ के सवाल का सही जवाब नहीं दे पाई हो लेकिन उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा।
नई दिल्ली: टीवी का फेमस शो कौन बनेगा करोड़पति 13 (kaun banega crorepati 13) की हॉट सीट पर बैठने वाली जोधपुर से आईं कंटेस्टेंट सविता भाटी (savita bhati) भले ही 1 करोड़ के सवाल का सही जवाब नहीं दे पाई हो लेकिन उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा।
दरअसल, सविता भाटी (savita bhati) ने शो में 14 सवालों का जवाब देकर 50 लाख रुपये की धनराशि जीत ली थी। वहीं दूसरी तरफ महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को सविता भाटी (savita bhati) 1 करोड़ का पूरा सवाल देने में चूक गईं और शो को क्विट करने का फैसला किया।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Malavika Mohanan ने ऑफ शोल्डर गाउन में कराया हॉट फोटोशूट, स्टनिंग अंदाज इंटरनेट पर मचाया कोहराम
इसके बावजूद अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सविता भाटी (savita bhati) के टैलेंट से महानायक बेहद इंप्रेस हुए। मिताभ सविता के खेलने की स्टाइल से खुश होकर सभी महिलाओं की तारीफें करते हुए कहा -इस स्तर पर बहुत से लोग नहीं पहुंचते हैं, और मुझे लगता है कि इस सीजन में जो कंटेस्टेंट इस मुकाम तक पहुंचे हैं या जिन्होंने 1 करोड़ जीते हैं, उनमें से ज्यादातर महिलाएं हैं। इसलिए, महिलाओं के लिए तालियों का एक बड़ा दौर। कंटेस्टेंट सविता केबीसी के इस सीजन की तीसरी कंटेस्टेंट हैं, जिन्होंने 1 करोड़ का सवाल किया है।