1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. Asian Games 8th Day: भारत के खाते में आए दो और मेडल, शूटिंग में पुरुष टीम ने गोल्ड और महिला टीम ने सिल्वर जीता

Asian Games 8th Day: भारत के खाते में आए दो और मेडल, शूटिंग में पुरुष टीम ने गोल्ड और महिला टीम ने सिल्वर जीता

India Gold Medal Asian Games 8th Day: चीन के हांगझोउ (Hangzhou, China) में खेले जा रहे एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में भारत का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है। प्रतियोगिता के आठवें दिन भी भारत ने तीन और मेडल अपने नाम कर लिया है। जिसमें दो सिल्वर और एक गोल्ड मेडल शामिल है।

By Abhimanyu 
Updated Date

India Gold Medal Asian Games 8th Day: चीन के हांगझोउ (Hangzhou, China) में खेले जा रहे एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में भारत का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है। प्रतियोगिता के आठवें दिन भी भारत ने तीन और मेडल अपने नाम कर लिया है। जिसमें दो सिल्वर और एक गोल्ड मेडल शामिल है।

पढ़ें :- UNCTAD Report में दावा : 2024 में भारत की 6.5 फीसदी रह सकती है वृद्धि दर

मेंस टीम ट्रैप शूटिंग (Men’s Team Trap Shooting) में भारतीय शूटर्स के. चेनाई, पृथ्वीराज और जोरावर की तिकड़ी ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। शूटिंग में यह भारत का 7वां गोल्ड मेडल है। वहीं, विमेंस टीम में राजेश्वरी कुमारी, मनीषा कीर और प्रीति रजक ने विमेंस टीम ट्रैप शूटिंग (Women’s Team Trap Shooting) में सिल्वर मेडल जीता है। 8वें दिन भारत की गोल्फर अदिति अशोक (Golfer Aditi Ashok) गोल्ड मेडल से चूक गईं। उन्हें सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा। इस तरह भारत ने कुल 41 मेडल जीत लिए हैं। इसमें 11 गोल्ड शामिल हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...