HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Appointment Letter Distribution Ceremony : सीएम योगी, बोले-युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों को कर देंगे बर्बाद

Appointment Letter Distribution Ceremony : सीएम योगी, बोले-युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों को कर देंगे बर्बाद

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने पेपर लीक मामले (Paper Leak Case) पर कहा कि जिन लोगों ने भी परीक्षा की शुचिता में सेंध लगाई है। उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो रही है। जहां कहीं भी वो होंगे हम उन्हें ढूंढ निकालेंगे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने पेपर लीक मामले (Paper Leak Case) पर कहा कि जिन लोगों ने भी परीक्षा की शुचिता में सेंध लगाई है। उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो रही है। जहां कहीं भी वो होंगे हम उन्हें ढूंढ निकालेंगे। उन्होंने कहा कि युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों का भविष्य बर्बाद कर देंगे। सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि ऐसे लोगों पर छापे मारे जा रहे हैं। प्रॉपर्टी सील हो रही है। मुख्यमंत्री योगी गुरुवार को लोक सेवा आयोग के अंतर्गत चयनित 39 एसडीएम, 41 पुलिस अधीक्षकों और 16 कोषाधिकारियों व लेखाधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित करने के बाद संबोधित कर रहे थे।

पढ़ें :- Video-SP MLA संग्राम सिंह यादव का वीडियो वायरल, विधानसभा में उठाया था नरही थाने में बालू तस्करी का मामला

उन्होंने कहा कि सरकार ईमानदारी से काम करती है तो परसेप्शन बदलता है। पहले भी लोग वही थे, लेकिन मशीनरी को संदेह के दायरे में रखा गया था। आज मशीनरी वही है, लोग वही हैं, बस काम का तरीका बदला है। उन्होंने युवा अफसरों से कहा कि आपके पास जनता की दुआ लेने और बद्दुआ लेने का मौका होता है। ये आपको तय करना है की 35 साल क्या लेना है। बद्दुआ लेने वालों की बड़ी दुर्गति होती है। उन्हें कोई पूछता नहीं है। सचिवालय में भटकते मिलते हैं। जो बोया है वही काटा जाता है।

पढ़ें :- छात्रों को कौशल विकास से जोड़कर उन्हें भविष्य के लिए तैयार कर रही है योगी सरकार

सिर्फ आठ महीने नौ दिन में पूरी हुई भर्ती

पढ़ें :- Ballia Extortion Case : सीएम योगी का बड़ा एक्शन, SP-ASP को हटाया, CO निलंबित, बदल डाला थाने और चौकी का स्टाफ

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र (Chief Secretary Durga Shankar Mishra) ने कहा कि यूपी बदल रहा है। यह प्रदेश की नई तस्वीर है। मात्र आठ महीने नौ दिन में पीसीएस की परीक्षा पूरी हो गई जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है। ये पहले यूपी में सोचा भी नहीं जा सकता था। पहले दो से तीन साल लग जाते थे। परीक्षा में एक तिहाई सफलता बेटियों को मिली है। यह नियुक्ति पत्र वितरण का 28वां समारोह (28th Ceremony of Distribution of Appointment Letters) है। अब तक 65 हजार से ज्यादा लोगों को नियुक्ति पत्र दिया जा चुका है। उन्होंने अभ्यर्थियों से कहा कि अब आप की जिम्मेदारी है। विकसित यूपी को आगे बढ़ाने में अब आप का योगदान जरूरी है आपके माता-पिता को नमन।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...