1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्रसंघ बहाली की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों के मामले में लुआक्टा ने राज्यपाल से हस्तक्षेप की मांग, लिखा पत्र

लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्रसंघ बहाली की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों के मामले में लुआक्टा ने राज्यपाल से हस्तक्षेप की मांग, लिखा पत्र

लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) में लोकतन्त्र की बहाली व छात्र संघ के चुनाव कराये जाने की मांग को लेकर छात्रों द्वारा आंदोलन किया जा रहा है। छात्र संघ छात्रों का लोकतांत्रिक मंच है, जिसके माध्यम से अपनी बात विश्वविद्यालय प्रशासन के समक्ष छात्रों द्वारा रखा जाता है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) में लोकतन्त्र की बहाली व छात्र संघ के चुनाव कराये जाने की मांग को लेकर छात्रों द्वारा आंदोलन किया जा रहा है। छात्र संघ छात्रों का लोकतांत्रिक मंच है, जिसके माध्यम से अपनी बात विश्वविद्यालय प्रशासन के समक्ष छात्रों द्वारा रखा जाता है।

पढ़ें :- यंग इंडिया तय करेगा लोकसभा 2024 चुनाव का एजेंडा, देश के विश्वविद्यालयों में मोदी सरकार की शिक्षा-रोज़गार नीतियों पर  जनमत संग्रह

लखनऊ विश्वविद्यालय सहयुक्त महाविद्यालय शिक्षक संघ (Lucknow University Associated College Teachers Association) के अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय ने कुलाधिपति/ राज्यपाल को पत्र लिखकर लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्रों के जारी छात्र संघ बहाली आंदोलन पर भी ध्यान आकर्षित कराना चाहता है। छात्र पिछले कई दिनों से आंदोलन रत हैं और अब भूख हड़ताल पर बैठ चुके हैं । किसी भी अनहोनी की स्थिति से बचने के लिए संघ का आग्रह है कि कुलाधिपति/ राज्यपाल यूपी आनंदी बेन पटेल (Governor UP Anandi Ben Patel) अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए हस्तक्षेप करने का कष्ट करे । डॉ. अंशु केडिया ने कहा कि संघ आपका आभारी रहेगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...