1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. सावन में महिला ने किया ऐसा मेकअप जिसे देख लोग हुए दंग , हरियाली शृंगार हुआ वायरल

सावन में महिला ने किया ऐसा मेकअप जिसे देख लोग हुए दंग , हरियाली शृंगार हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर लोग वायरल होने ले लिए किसी भी हद तक जा रहे हैं। आज कल सिर्फ वायरल होने का नशा हर किसी को चढ़ा हुआ है। कोई  मशीन में आलू छीलकर तो  कोई  पंखे पर कपड़ा टागकर सूखता है। ऐसा ही एक विडियो आया है जिसे देखने के बाद लोग महिला को खूब ट्रोल कर रहे हैं। लेकिन महिला  जिस फेम  लिए इतना काम की थी वो तो उसे मिल गया। महिला का यह वीडियो इन दिनों इंस्टाग्राम पर  वायरल हो  रहा है।

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

सोशल मीडिया पर लोग वायरल होने ले लिए किसी भी हद तक जा रहे हैं। आज कल सिर्फ वायरल होने का नशा हर किसी को चढ़ा हुआ है। कोई  मशीन में आलू छीलकर तो  कोई  पंखे पर कपड़ा टागकर सूखता है। ऐसा ही एक विडियो आया है जिसे देखने के बाद लोग महिला को खूब ट्रोल कर रहे हैं। लेकिन महिला  जिस फेम  लिए इतना काम की थी वो तो उसे मिल गया। महिला का यह वीडियो इन दिनों इंस्टाग्राम पर  वायरल हो  रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि  एक महिला ने हरे रंग के मेकअप से सबको हैरान कर दिया। मेकअप ऐसा है कि इसे देखकर लोग न सिर्फ चौंक गए, बल्कि कमेंट सेक्शन में उसका खूब मज़ाक उड़ाए ।

पढ़ें :- Viral News : बेटी होते ही झूम उठा परिवार, पिता ने 'धुरंधर' का Fa9la Dance कर मनाया जश्न; आदित्य धर ने बताया- 'ट्रेंड विनर'

मेकअप कर हरी परी बन गई महिला

इस वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है  महिला ने मेकअप के नाम पर हरे रंग का इस्तेमाल किया है कि अब वह हरी परी लगने लगी है। आमतौर पर मेकअप में गुलाबी, लाल या न्यूड शेड्स का बोलबाला रहता है, लेकिन इस महिला ने मेकअप की सारी परंपराओं को  छोड़कर  हरे रंग को अपना फैशन स्टेटमेंट बना लिया। इसके लिए महिला ने चेहरे पर हरा फाउंडेशन, हरी लिपस्टिक, हरा आईशैडो, और तो और बालों में ढेर सारी हरी क्लिप्स लगा रखी है। इतना ही नहीं, महिला ने हरे रंग का सूट भी पहना है। साथ ही उसने गले में हरा हार भी पहना है।

हरे-भरे जंगल की रानी बनने की तैयारी कर रही हैं दीदी

मेकअप का मतलब होता है चेहरे को निखारना, खूबसूरती को उभारना। लेकिन इस महिला ने मेकअप को एक नए लेवल पर पहुंचा दिया है। महिला का ये कोई साधारण मेकअप लुक नहीं था, बल्कि हरे रंग की पूरी सिम्फनी थी। वीडियो में महिला ने इतनी सारी हरी क्लिप्स अपने बालों में लगाईं कि उसे देखकर लगता है जैसे वो किसी हरे-भरे जंगल की रानी बनने की तैयारी कर रही हों। इस वीडियो को सती दास ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @sathis_beauty_world से शेयर किया है। जिसे अब तक करीब 2 करोड़ लोगों ने देखा और 80 हजार लोगों ने लाइक किया है

 

पढ़ें :- Video- साइकिल में लगी नंबर प्लेट, बच्चे की क्रिएटिविटी ने लोगों का ध्यान खींचा, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...