HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी में वाहनों के साथ ड्राइवरों का भी होगा फिटनेस टेस्ट, 15 से 31 दिसंबर तक चलेगा सड़क सुरक्षा अभियान

यूपी में वाहनों के साथ ड्राइवरों का भी होगा फिटनेस टेस्ट, 15 से 31 दिसंबर तक चलेगा सड़क सुरक्षा अभियान

यूपी में गाड़ियों का फिटनेस टेस्ट के साथ ड्राइवर का भी फिटनेस टेस्ट किया जाएगा, ताकि सड़क पर होने वाले हादसों को रोका जा सके। ट्रैफिक नियमों को लेकर लोगों को जागरुक करने के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग (Uttar Pradesh Transport Department) 15 से 31 दिसंबर तक सड़क दुर्घटना सुरक्षा पखवाड़ा आयोजित करेगा। इस दौरान सड़क हादसों को कम करने के लिए अभियान चलाया जाएगा।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी में गाड़ियों का फिटनेस टेस्ट के साथ ड्राइवर का भी फिटनेस टेस्ट किया जाएगा, ताकि सड़क पर होने वाले हादसों को रोका जा सके। ट्रैफिक नियमों को लेकर लोगों को जागरुक करने के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग (Uttar Pradesh Transport Department) 15 से 31 दिसंबर तक सड़क दुर्घटना सुरक्षा पखवाड़ा आयोजित करेगा। इस दौरान सड़क हादसों को कम करने के लिए अभियान चलाया जाएगा।

पढ़ें :- सीएम योगी ने प्रयागराज में आकाशवाणी के एफएम, रेडियो चैनल का किया शुभारंभ, कहा-महाकुंभ केवल एक आयोजन नहीं बल्कि सनातन का गौरव

ड्राइवरों को दिया जाएगा फिटनेस कार्ड

उत्तर प्रदेश के परिवहन विभाग (Uttar Pradesh Transport Department)  के सड़क सुरक्षा अभियान (Road Safety Campaign) के तहत गाड़ियों की फिटनेस की जांच भी की जाएगी। इसके साथ ही ड्राइवरों का भी फिटनेस टेस्ट होगा। जो ड्राइवर इस फिटनेस टेस्ट में पास होगा, उसे फिटनेस कार्ड भी दिया जाएगा। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह (Transport Minister Dayashankar Singh) के मुताबिक इसके लिए सभी को निर्देश दे दिया गए हैं कि इस बार चालक की फिटनेस के लिए कार्ड बनाए जाएं। उनका फिटनेस चेक किया जाए कि वह गाड़ी चलाने के लिए फिट है या नहीं। अगर किसी भी मायने में फिट नहीं पाया गया तो उसको हटा दिया जाएगा। उसका लाइसेंस भी कैंसिल किया जाएगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...