महराजगंज जनपद के सोनौली में दैनिक भास्कर न्यूज पेपर कार्यालय का उद्घाटन
पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: आधुनिक युग के बीच हर व्यक्ति की आवाज मुकाम तक पहुंचाने में दैनिक भास्कर की कदम सराहनीय है। ये अखबार न केवल जन समस्याओं को हुक्मरानों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. बल्कि आवाम को एक नई दिशा भी तय कर रहा है। साथ ही सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं को जन-जन पहुंचाने में भी मददगार साबित हो रहा है।
उक्त बातें नौतनवा उपजिलाधिकारी मुकेश कुमार सिंह ने कही।वह शुक्रवार को भारत नेपाल सीमा स्थित सोनौली में दैनिक भास्कर न्यूज पेपर कार्यालय उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।
उन्होंने ने कहा कि नौतनवा तहसील ही नहीं बल्कि महराजगंज जनपद विकास की ओर तेजी से कदम बढ़ाया है सरकार के निर्देश के अनुपालन में जिलाधिकारी अनुनय झा के दिशानिर्देशन में हर गांव और शहर में सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद तक पहुंच रहा है।
इसके पुर्व एसडीएम ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित किया और फीता काटकर उद्घाटन किया।
सोनौली कस्टम उपायुक्त रमाकांत तिवारी ने कहा कि दैनिक भास्कर समाचार पत्र हर जरूरतमंद का भरोसा बन गया है।इस अखबार ने कम समय में बुलंदियों को छुआ है।
नगरपालिका अध्यक्ष बृजेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि दैनिक भास्कर समाचार पत्र में हर व्यक्ति का विश्वास है कि इस की लेखनी काबिले-तारीफ है।
नौतनवा क्षेत्राधिकारी आभा सिंह ने कहा कि दैनिक भास्कर समाचार पत्र में एैसी तमाम खुबियां है कि गांव व शहर में होने वाली छोटी छोटी घटनाओं पर पैनी नजर रहती है।और इसकी जानकारी मिलने पर मामले का निस्तारण करने में काफी मददगार साबित होता है।
इस अवसर पर विजय चौरसिया को दैनिक भास्कर न्यूज़ पेपर के परिवार के जोड़ते हुए खनुवा हेड का दायित्व दिया गया.