HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. भाजपा पर बढ़ा दबाव : अनुप्रिया ने भी केंद्र और राज्य मंत्रिमंडल में मांगा एक-एक पद

भाजपा पर बढ़ा दबाव : अनुप्रिया ने भी केंद्र और राज्य मंत्रिमंडल में मांगा एक-एक पद

केंद्र और प्रदेश में मंत्रिमंडल के विस्तार की अटकलें तेजी से चल रही है। इसके बीच भाजपा के सहयोगी अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने गुरुवार को दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। ऐसा कर अनुप्रिया पटेल ने प्रदेश की सियासत में एक नई चर्चा को जन्म दे दिया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। केंद्र और प्रदेश में मंत्रिमंडल के विस्तार की अटकलें तेजी से चल रही है। इसके बीच भाजपा के सहयोगी अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने गुरुवार को दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। ऐसा कर अनुप्रिया पटेल ने प्रदेश की सियासत में एक नई चर्चा को जन्म दे दिया है।

पढ़ें :- Promotion of IAS officers : योगी सरकार ने 95 आईएएस अधिकारियों को दिया क्रिसमस गिफ्ट, 18 बने सचिव, पढ़िए लिस्ट

बता दें कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अमित शाह की मुलाकात के ठीक पहले अनुप्रिया और शाह की मुलाकात को काफी अहम मानी जा रही है। सूत्रों की मानें तो शाह ने अनुप्रिया से भी योगी सरकार के क्रिया कलापों के बारे में फीडबैक लिया है। वहीं अनुप्रिया ने भी केंद्र और प्रदेश में संभावित मंत्रिमंडल विस्तार में अपना दल को प्रतिनिधित्वि देने की मांग की है। इसके साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष और प्रदेश के निगमों व आयोगों में पार्टी को हिस्सेदारी देने के मुद्दे पर चर्चा की है।

सूत्रों का कहना है कि शाह से मुलाकात के दौरान अनुप्रिया ने केंद्र में खुद के लिए और प्रदेश में अपने एमएलसी पति आशीष पटेल के लिए मंत्रिमंडल में समायोजित करने के मुुद्दे पर चर्चा की है। इसके अलावा उन्होंने कम से से पांच जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए अपना दल के उम्मीदवार को समर्थन देने का भी प्रस्ताव दिया है। चर्चा यह भी है कि अनुप्रिया ने शाह के समक्ष प्रदेश मंत्रिमंडल में अपना कोटा बढ़ाने  के साथ ही निगमों और आयोगो में खाली पदों पर भी पार्टी के पदाधिकारियों को समायोजित करने का प्रस्ताव पेश किया है।

सूत्रों ने बताया कि अनुप्रिया ने आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की सीटों का बढ़ाने के मुद्दे पर भी चर्चा किया है। ताकि पिछड़ी जाति के समीकरण को और मजबूत किया जा सके। वहीं अमित शाह ने भी प्रदेश सरकार कामकाज और पिछड़ी जाति में भाजपा की छवि को लेकर भी फीडबैक लिया है।

बता दें कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में अपना दल (एस) को अब तक प्रतिनिधित्व नहीं मिल पाया है। जबकि पिछली मोदी सरकार में अनुप्रिया को स्वास्थ्य जैसे बड़े मंत्रालय में राज्यमंत्री बनाया गया था। इसी तरह अगस्त-2019 में प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में भी अनुप्रिया की पार्टी का कोटा नहीं बढ़ा था। जबकि अनुप्रिया ने अपने एमएलएसी पति आशीष पटेल को मंत्रिमंडल में शामिल करने के लिए प्रबल दावेदारी पेश कर चुकी हैं। इसे लेकर अनुप्रिया ने भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व से असंतोष भी प्रकट किया था।

पढ़ें :- अब BSNL, Jio, Airtel और Vi यूजर्स को हर सप्ताह सुनने को मिलेगी नई कॉलर ट्यून,DoT ने दिया ये आदेश

अब चूंकि प्रदेश में एक बार फिर से केंद्र और प्रदेश की सरकारों में मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। प्रदेश सरकार में 9 विधायकों वाले अपना दल (एस) कोटे से अभी एक ही मंत्री हैं। इसलिए अनुप्रिया अपने दल का कोटा बढ़ाकर दो मंत्री बनाना चाहती हैं। इसके लिए वह अपने एमएलसी पति आशीष पटेल का नाम आगे बढ़ा चुकी हैं। इसी प्रकार केंद्र में भी वह खुद मंत्री बनने को लेकर अपनी दावेदारी जताती रही हैं।

अपना दल (एस) के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल ने पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने गृह मंत्री अमित शाह से शिष्टाचार मुलाकात बताया है। उन्होंने कहा कि इसके पीछे कोई सियासी मकसद नहीं था। बहुत दिनों में गृहमंत्री से मुलाकात नहीं हो पाई थी। इसलिए वह मिलने गई थीं। इसके पीछे कोई एजेंडा नहीं हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...