IND vs AUS, World Cup 2023 : अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium) में रविवार को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Indian captain Rohit Sharma) एक बार फिर से बड़ी पारी खेलने से चूक गए हैं।
IND vs AUS, World Cup 2023 : अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium) में रविवार को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Indian captain Rohit Sharma) एक बार फिर से बड़ी पारी खेलने से चूक गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन शुरुआत की और शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन ग्लेन मैक्सवेल (Glen Maxwell) की गेंद पर छक्का लगाने के प्रयास में वह आउट हुए और उनका कैच ट्रेविस हेड ने लिया।
हेड ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का असाधारण कैच पकड़ा जो बेहद दर्शनीय था। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने फाइनल मैच में 31 गेंदों पर 3 छक्के और 4 चौकों की मदद से 47 रन की पारी खेली, लेकिन अपनी पारी के दौरान उन्होंने क्रिस गेल (Chris Gayle) और केन विलियमसन (Kane Williamson) का बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड (World Record) तोड़ दिया।
रोहित ने तोड़ा क्रिस गेल का ये रिकॉर्ड
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपनी इस पारी के दौरान 3 शानदार छक्के लगाए और अब वह वनडे प्रारूप में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वनडे में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) को पीछे छोड़ दिया। क्रिस गेल ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में कुल 85 छक्के लगाए थे और इस प्रारूप में एक टीम के खिलाफ रोहित से पहले सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज थे, लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में अब 87 छक्के हो गए और वह उनके आगे निकल गए।
केन विलियमसन का ध्वस्त किया ये रिकॉर्ड
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस मैच में 47 रन बनाए, लेकिन जैसे ही उन्होंने अपनी इस पारी में 29 रन बनाए उन्होंने केन विलियमसन को पीछे छोड़ दिया। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अब वनडे वर्ल्ड कप (One Day World Cup)के एक सीजन में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। इस सीजन में रोहित शर्मा ने 597 रन बनाए हैं जो एक कप्तान के रूप में किसी भी वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से पहले यह रिकॉर्ड केन विलियमसन (Kane Williamson) के नाम पर दर्ज था जिन्होंने 2019 वर्ल्ड कप (2019 World Cup) में कप्तान के रूप में 578 रन बनाए थे।