टीम इंडिया की वनडे में पहली बार कप्तानी संभालेंगे तो उनके सामने प्लेइंग इलेवन चुनने की बड़ी माथापच्ची करना पड़ेगा। ऐसे तो टीम में सारे स्लॉट भरे हुए हैं, लकिन स्पिन डिपार्टमेंट किसे मौका मिलता हैं ये देखने वाली बात होगी। दरअसल, स्पिनर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल में किसको टीम में जगह दी जाएगी ये सबसे अहम होगा। इन दोनों खिलाड़ियों में से किसी एक को ही पहले वनडे में प्लेइंग 11 में शामिल किया जाएगा।
IND vs AUS ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल यानी शुक्रवार से वनडे सीरीज की शुरूआत होने जा रही है। पहले वनडे मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा मौजूद नहीं रहेंगे। लिहाजा, उनकी जगह हार्दिक पांड्या कप्तानी करते दिखेंगे। पहला वनडे मुंबई में खेला जाएगा। सबसे अहम बात ये है कि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से भी उनके रेगुलर कप्तान पैट कमिंस इस सीरीज से बाहर हैं और स्टीव स्मिथ कमान संभालेंगे।
वहीं, टीम इंडिया की वनडे में पहली बार कप्तानी संभालेंगे तो उनके सामने प्लेइंग इलेवन चुनने की बड़ी माथापच्ची करना पड़ेगा। ऐसे तो टीम में सारे स्लॉट भरे हुए हैं, लकिन स्पिन डिपार्टमेंट किसे मौका मिलता हैं ये देखने वाली बात होगी। दरअसल, स्पिनर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल में किसको टीम में जगह दी जाएगी ये सबसे अहम होगा। इन दोनों खिलाड़ियों में से किसी एक को ही पहले वनडे में प्लेइंग 11 में शामिल किया जाएगा।
कुलदीप और चहल अपनी गुगली, फ्लिपर और लेग ब्रेक का कमाल दिखाकर इस साल के आखिर में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए अपना दावा मजबूत करने की कोशिश करेंगे। दोनों खिलाड़ियों में से किसी एक को प्लेइंग 11 के लिए चुनना थोड़ा कठिन काम है। कुलदीप और चहल के रिकॉर्ड शानदार है। खासकर के भारत में तो दोनों बैटर के लिए काल हैं। कुलदीप रफ पैच से बाहर आ गए हैं और जब भी मौका मिल रहा है अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
टीम इंडिया की पहले वनडे में संभावित प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज सिराज।