1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs AUS Test Match: तीसरे टेस्ट में हार के बाद बड़ा झटका, इंदौर की पिच को लेकर ICC ने कहीं ये बातें

IND vs AUS Test Match: तीसरे टेस्ट में हार के बाद बड़ा झटका, इंदौर की पिच को लेकर ICC ने कहीं ये बातें

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच इंदौर में खेला गया। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने तीसरे मैच को 9 विकेट से जीत लिया। भारत को हार के साथ ही बड़ा झटका भी लगा है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC/आईसीसी) ने इंदौर के होल्कर स्टेडियम की पिचों को लेकर सवाल खड़े किए हैं और उसे खराब पिचों की श्रेणी में डाल दिया।

By शिव मौर्या 
Updated Date

IND vs AUS Test Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच इंदौर में खेला गया। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने तीसरे मैच को 9 विकेट से जीत लिया। भारत को हार के साथ ही बड़ा झटका भी लगा है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC/आईसीसी) ने इंदौर के होल्कर स्टेडियम की पिचों को लेकर सवाल खड़े किए हैं और उसे खराब पिचों की श्रेणी में डाल दिया।

पढ़ें :- 'सपा के लोग 'माफिया' की मौत पर घड़ियाली आंसू बहाते हैं और 'फातिहा' पढ़ते हैं,' बरेली में CM योगी ने साधा निशाना

आईसीसी की तरफ से होल्कर स्टेडियम को ये चेतावनी है। इस स्टेडियम पर अब अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी से निलंबित होने का खतरा भी मंडराने लगा है। दरअसल, आईसीसी पिच और आउट​फील्ड मॉनिटरिंग प्रक्रिया के तहत इंदौर के पिच को खराब बताया गया है। दोनों टीमों के स्पिनरों को पहले दिन की शुरुआत से ही स्पिन के अनुकूल सतह से काफी मदद मिली थी।

पढ़ें :- 'कांग्रेस को देश की उपलब्धियां पसंद नहीं आ रही हैं,' कर्नाटक में बोले पीएम मोदी

पहले दिन 14 में से 13 विकेट स्पिनर्स ने लिए थे। पूरे मैच के दौरान गिरे 31 विकेटों में से 26 स्पिनरों ने लिए, जबकि केवल चार विकेट तेज गेंदबाजों के खाते में गए। एक बल्लेबाज रन आउट हुआ। बता दें कि, होल्कर स्टेडियम को आईसीसी ने तीन डिमेरिट पॉइंट्स दिए हैं।

काउंसिल ने यह फैसला मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड के पिच को लेकर रिपोर्ट जमा करने और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ से बात करने के बाद लिया है। इसके खिलाफ अपील करने के लिए बीसीसीआई के पास अब 14 दिनों का समय है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...