सेमीफाइनल में जगह बनाने से चूकने के बाद भारत अब अपने उन खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकता है, जो पहले चार मैचों में टीम के लिए नहीं खेले थे। पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 में नामीबिया में खिलाफ होने वाले अपने आखिरी मुकाबले में बल्लेबाज ईशान किशन को भारत की प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की बात की है।
नई दिल्ली। सेमीफाइनल में जगह बनाने से चूकने के बाद भारत अब अपने उन खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकता है, जो पहले चार मैचों में टीम के लिए नहीं खेले थे। पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2021(World Cup) में नामीबिया में खिलाफ होने वाले अपने आखिरी मुकाबले में बल्लेबाज ईशान किशन को भारत की प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की बात की है। लक्ष्मण का मानना है कि ईशान को एक और मौका दिया जाना चाहिए। भारतीय टीम 2014 के बाद से पहली बार टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल(SemiFinal) में जगह बनाने में विफल रही है। टीम को अब सोमवार को नामीबिया(Nimibia) के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलना है।