1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Kanpur Test Match : ग्रीनपार्क में टीम इंडिया का 1983 से है ग्रीन रिकॉर्ड, क्या कीवी इस चुनौती को कर पाएंगे पार?

Kanpur Test Match : ग्रीनपार्क में टीम इंडिया का 1983 से है ग्रीन रिकॉर्ड, क्या कीवी इस चुनौती को कर पाएंगे पार?

Ind vs Nz Kanpur Test Match : भारत के सबसे पुराने टेस्ट खेलने वाले ग्राउंड्स में कानपुर (Kanpur) का ग्रीनपार्क स्टेडियम (Green Park Stadium) में से एक है। इस मैदान पर पहला टेस्ट मैच जनवरी 1952 में भारत और इंग्लैंड के बीच हुए मुकाबला हुआ था। इस मुकाबले में इंग्लैंड ने 8 विकेट से जीत हासिल की थी। इसके 6 साल बाद इस मैदान पर कोई टेस्ट खेला गया। दोबार टीम इंडिया (Team India) 1958 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैदान पर उतरी थी और इस मुकाबले में भारत को 203 रनों की करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Ind vs Nz Kanpur Test Match : भारत के सबसे पुराने टेस्ट खेलने वाले ग्राउंड्स में कानपुर (Kanpur) का ग्रीनपार्क स्टेडियम (Green Park Stadium) में से एक है। इस मैदान पर पहला टेस्ट मैच जनवरी 1952 में भारत और इंग्लैंड के बीच हुए मुकाबला हुआ था। इस मुकाबले में इंग्लैंड ने 8 विकेट से जीत हासिल की थी। इसके 6 साल बाद इस मैदान पर कोई टेस्ट खेला गया। दोबार टीम इंडिया (Team India) 1958 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैदान पर उतरी थी और इस मुकाबले में भारत को 203 रनों की करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

पढ़ें :- Loksabha Election 2024 : कांग्रेस ने बेरोजगारी मुद्दे पर फोकस करते हुए, देश के युवाओं के लिए ​पेश किया बड़ा विजन

टीम इंडिया को ग्रीनपार्क स्टेडियम (Green Park Stadium)  में पहली जीत दिसंबर 1959 में मिली थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले को टीम इंडिया (Team India) ने 119 रनों से हराकर जीत का पहला स्वाद चखा था। इस मैच में भारतीय ऑफ स्पिनर जसुभाई पटेल (Indian off-spinner Jasubhai Patel) ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 69 रन देकर 9 विकेट झटके थे। इस जीत के बाद भारतीय टीम के लिए यह मैदान काफी सफल साबित हुआ। इसके बाद टीम इंडिया 1983 तक ग्रीनपार्क स्टेडियाम में एक भी टेस्ट मैच नहीं हारी।

1983 में वेस्टइंडीज ने भारत को एक पारी और 83 रनों के बड़े अंतर से मात दी थी। इस मैच में गॉर्डन ग्रीनीज ने 194 रनों की शानदार पारी खेली थी। साथ ही टीम के तेज गेंदबाजों ने टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाजों को खासा परेशान किया था। मैलकम मार्शल, माइकल होल्डिंग की जोड़ी ने ग्रीनीज की बड़ी पारी के बाद टीम इंडिया (Team India) को मैच में वापसी का मौका नहीं दिया था।

बता दें कि ग्रीनपार्क स्टेडियम (Green Park Stadium)  में टीम इंडिया (Team India) ने 22 टेस्ट मैच खेले हैं, 7 टेस्ट में भरतीय टीम ने जीत दर्ज की और वहीं 3 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। इस मैदान पर ड्रॉ होने वाले टेस्ट की संख्या ज्यादा है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस मैदान पर 3 टेस्ट खेले गए हैं। जिसमें 2 में भारत ने जीत हासिल की और 1 मुकाबला ड्रॉ रहा है। ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेला आखिरी टेस्ट भी भारत और न्यूजीलैंड के बीच ही खेला गया था. यह मैच टीम इंडिया (Team India) का 500वां टेस्ट मैच था। 1983 के बाद कोई भी टीम इंडिया को इस मैदान पर नहीं हरा पाया है।

पढ़ें :- DC vs MI Match Live Update : मुंबई इंडियंस ने Toss जीतकर चुनी गेंदबाजी, यहां चेक करें दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...