IND vs SA 1st ODI Live : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला लखनऊ में है। शिखर धवन की अगुआई में भारत जीत के साथ सीरीज का आगाज करना चाहेगा। हालांकि, बारिश की वजह से यह मैच धुलने का खतरा बना हुआ है। लखनऊ के मैदान में बारिश रुक चुकी है। फिलहाल मैदान को सुखाने का काम जारी है और जल्द ही टॉस हो सकता है।
IND vs SA 1st ODI Live : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला लखनऊ में है। शिखर धवन की अगुआई में भारत जीत के साथ सीरीज का आगाज करना चाहेगा। हालांकि, बारिश की वजह से यह मैच धुलने का खतरा बना हुआ है। लखनऊ के मैदान में बारिश रुक चुकी है। फिलहाल मैदान को सुखाने का काम जारी है और जल्द ही टॉस हो सकता है।
Update 🚨
Rain has gotten heavier here in Lucknow and the toss has been delayed. 🌧️
We will be back with further updates shortly.#TeamIndia #INDvSA pic.twitter.com/Ypjm2MnBME
— BCCI (@BCCI) October 6, 2022
पढ़ें :- Delhi Pollution : बढ़ते प्रदूषण के मुद्दे पर आमने-सामने दिल्ली और केंद्र सरकार; सीएम आतिशी ने पूछे तीखे सवाल
लखनऊ के मैदान में बारिश रुक चुकी है। मैदानकर्मियों ने कवर्स भी हटा लिए हैं। मैदान को सुखाने का काम जारी है और अंपायर निरीक्षण के बाद जल्द ही टॉस करा सकते हैं। हालांकि, बारिश की संभावना बनी हुई है और कभी भी बारिश शुरू हो सकती है। बारिश के लौटने पर ओवरों की संख्या में कटौती होना तय है।
अंपायरों ने मैदान का निरीक्षण करने के बाद 10 मिनट बाद टॉस कराने का फैसला किया है। मैच दोपहर तीन बजे से शुरू होगा और दोनों पारियों में पांच ओवर की कटौती की गई है। कुल 10 ओवर के खेल का नुकसान हुआ है। मैच को 45 ओवर का कर दिया गया है। टॉस के समय में फिर से देरी हुई है और अब टॉस के लिए नया समय दोपहर तीन बजे दिया गया है। ऐसे में 45 ओवर का खेल होना भी मुश्किल है।