भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज समाप्त होने के बाद मेजबान टीम श्रीलंका के ऑलराउंडर इसुरु उदाना ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।
IND VS SRI: भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज समाप्त होने के बाद मेजबान टीम श्रीलंका के ऑलराउंडर(ALL ROUNDER) इसुरु उदाना ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। अपनी तेज गेंदबाजी के लिए जाने-जाने वाले इसुरु उदाना ने संन्यास(RETAIRMENT) के पीछे का कारण बताया था कि वे अपने देश के युवाओं के लिए रास्ता बना रहे हैं, लेकिन सच्चाई कुछ और है, क्योंकि 33 साल के इस खिलाड़ी से पहले 32 साल के थिसारा परेरा ने भी संन्यास लिया था।
नेशनल डॉट एलके की रिपोर्ट कुछ और ही बयां कर रही है कि श्रीलंका के और भी खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। शनिवार को इसुरु उदाना के संन्यास का ऐलान करते हुए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अपने बयान में कहा, “श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) उदाना को शुभकामनाएं (CONGRATES)देता है, जो श्रीलंका की सफेद गेंद वाली टीमों में एक मूल्यवान खिलाड़ी थे, उनके भविष्य के प्रयासों में सर्वश्रेष्ठ मिले।