HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs WI ODI: एक के बाद तीन विकेट टीम इंडिया ने गंवाए, ईशान किशन अर्धशतकीय पारी खेलकर लौटे पवेलियन

IND vs WI ODI: एक के बाद तीन विकेट टीम इंडिया ने गंवाए, ईशान किशन अर्धशतकीय पारी खेलकर लौटे पवेलियन

शुभमन गिल 49 गेंद में 34 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके लगाए। इसके बाद 95 रन के स्कोर पर भारत का दूसरा विकेट गिरा है। भारत ने पांच रन के अंतराल में अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों को गंवा दिया है। ईशान किशन ने 55 गेंद में 55 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया। इसके बाद अक्षर पटेल एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

By शिव मौर्या 
Updated Date

IND vs WI ODI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला बारबाडोज के केंसिंग्टन ओवल में खेला जा रहा है। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में हार्दिक पांड्या भारत की कप्तानी कर रहे हैं। भारतीय बल्लेबाजों ने टीम को अच्छी शुरूआत दिलाई है। हालांकि, शुभमन गिल और ईशान किशन पवेलियन वापस लौट गए हैं। भारत को 90 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा है।

पढ़ें :- IND vs AUS: पहले दिन का खेल हुआ समाप्त, भारतीय गेंदबाजों के आगे पस्त हुए कंगारू बल्लेबाज

शुभमन गिल 49 गेंद में 34 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके लगाए। इसके बाद 95 रन के स्कोर पर भारत का दूसरा विकेट गिरा है। भारत ने पांच रन के अंतराल में अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों को गंवा दिया है। ईशान किशन ने 55 गेंद में 55 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया। इसके बाद अक्षर पटेल एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
वेस्टइंडीज: ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, एलिक अथानाजे, शाई होप (विकेटकीपर/कप्तान), शिमरन हेटमायर, कीसी कार्टी, रोमारियो शेफर्ड, यानिक कारिया, गुडाकेश मोती, अल्जारी जोसेफ, जायडेन सेल्स।

भारत: शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।

पढ़ें :- IND vs AUS BGT: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम की घोषित; दो नए चेहरों को मिला मौका
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...