HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs WI: विराट कोहली के नाम दर्ज होगी ये खास उपलब्धि, अश्विन भी इस मामले में कुंबले से निकल सकते हैं आगे

IND vs WI: विराट कोहली के नाम दर्ज होगी ये खास उपलब्धि, अश्विन भी इस मामले में कुंबले से निकल सकते हैं आगे

कोहली ने अब तक 499 मैच खेले हैं। उन्होंने 110 टेस्ट, 274 वनडे और 115 टी20 मैच देश के लिए खेले हैं। कोहली 500 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले 10वें खिलाड़ी होंगे। सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और राहुल द्रविड़ के बाद 500 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले वह भारत के चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबाला गुरुवार को त्रिनिदाद में खेला जाएगा। इस सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है। उसने डोमिनिका में खेले गए पहले टेस्ट में पारी और 141 रन से जीत हासिल की थी। वहीं, दूसरे टेस्ट मैच को भी जीतकर टीम इंडिया सीरीज पर कब्जा करने के लिए उतरेगी। वहीं, ये मैच विराट कोहली और आर अश्विन के लिए खास है। दरअसल, विराट कोहली का 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच होगा।

पढ़ें :- IND vs AUS 4th Test: ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी दो टेस्ट के लिए टीम का किया ऐलान; एक अनकैप्ड समेत चार नए खिलाड़ियों को मिला मौका

कोहली ने अब तक 499 मैच खेले हैं। उन्होंने 110 टेस्ट, 274 वनडे और 115 टी20 मैच देश के लिए खेले हैं। कोहली 500 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले 10वें खिलाड़ी होंगे। सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और राहुल द्रविड़ के बाद 500 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले वह भारत के चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे। सचिन ने अपने करियर में 664 मैच खेले थे। धोनी 538 और टीम इंडिया के मौजूदा कोच द्रविड़ 509 मैच खेले थे।

वहीं, ​टीम इंडिया के स्पिनर आर अश्विन के नाम भी एक बड़ी उपलब्धि दर्ज होगी। अश्विन ने पिछले मैच में 12 विकेट हासिल किए थे। उन्होंने आठवीं बार एक मैच में 10 या उससे ज्यादा विकेट लिए थे। इस मामले में अश्विन ने अनिल कुंबले (आठ) की बराबरी कर ली थी।

त्रिनिदाद में अगर वह दो पारियों में से एक पारी में भी अगर पांच विकेट से ज्यादा ले लेते हैं तो वह कुंबले से आगे निकल सकते हैं। इसके अलावा वह भारत-वेस्टइंडीज के बीच मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भी कुंबले को पीछे छोड़ देंगे। पूर्व कप्तान कुंबले के भारत-वेस्टइंडीज मैच में 74 विकेट हैं। अश्विन के 72 विकेट हैं। उन्हें पूर्व दिग्गज गेंदबाज को पीछे छोड़ने के लिए तीन विकेट की आवश्यकता है।

 

पढ़ें :- ICC ने Champions Trophy 2025 पर सुनाया अपना अंतिम फैसला; भारत न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा मैच

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...