भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। दूसरे मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे को 235 रनों का लक्ष्य दिया है। ये स्कोर अभिषेक शर्मा, गायकवाड़ और रिंकू सिंह की तूफानी बल्लेबाजी के कारण हुआ। अभिषेक शर्मा ने शतक जड़ा।
IND vs ZIM : भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। दूसरे मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे को 235 रनों का लक्ष्य दिया है। ये स्कोर अभिषेक शर्मा, गायकवाड़ और रिंकू सिंह की तूफानी बल्लेबाजी के कारण हुआ। अभिषेक शर्मा ने शतक जड़ा। पिछले मैच में भारत को जिम्बाब्वे ने 13 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। वहीं, अब दूसरे मैच में भारतीय टीम ने एक बड़ा स्कोर बनाया है।
दूसरे टी20 मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने अभिषेक शर्मा के शतक और ऋतुराज गायकवाड़ के अर्धशतक की बदौलत 20 ओवर में दो विकेट पर 234 रन बनाए। अभिषेक शर्मा ने अपने करियर के दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में सात चौकों और आठ छक्कों की मदद से 100 रन बनाए। इसके लिए उन्होंने सिर्फ 46 गेंदों का सहारा लिया। वहीं, गायकवाड़ ने 38 गेंदों में अपना पचासा पूरा किया। इस मैच में वह 77 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, रिंकू सिंह भी 22 गेंदों में 48 रनों की नाबाद पारी खेलने में कामयाब रहे।
दोनों टीमों की प्लेइंग
भारत : शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, रियान पराग, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार।
जिम्बाब्वे : वेस्ले मधेवेरे, इनोसेंट काया, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रजा (कप्तान), डायोन मायर्स, जॉनथन कैंपबेल, क्लाइव मदांडे (विकेटकीपर), वेलिंगटन मसाकाद्जा, ल्यूक जोंगवे, ब्लेसिंग मुजरबानी, तेंदाई चतारा।