1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND W vs AUS W Test Match: दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को 46 रन की मामूली बढ़त, निर्णायक साबित होगा चौथा दिन!

IND W vs AUS W Test Match: दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को 46 रन की मामूली बढ़त, निर्णायक साबित होगा चौथा दिन!

IND W vs AUS W Test Match Day 3: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के बीच खेले जा रहे एक मात्र टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। खेल के तीसरे दिन भारतीय टीम 406 रन के स्कोर ऑल आउट हो गयी और उसे 187 रनों की बढ़त हासिल हुई। वहीं, दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट खोकर 233 रन बना लिए हैं। इसी के साथ टीम ने 46 रन की बढ़त हासिल कर ली है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

IND W vs AUS W Test Match Day 3: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के बीच खेले जा रहे एक मात्र टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। खेल के तीसरे दिन भारतीय टीम 406 रन के स्कोर ऑल आउट हो गयी और उसे 187 रनों की बढ़त हासिल हुई। वहीं, दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट खोकर 233 रन बना लिए हैं। इसी के साथ टीम ने 46 रन की बढ़त हासिल कर ली है।

पढ़ें :- राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना, कहा-आज देश के 22 लोगों के पास उतना ही धन है, जितना 70 करोड़ हिंदुस्तानियों के पास

टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम ने 376 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन टीम ने 30 रन के भीतर 3 विकेट खोकर ऑल आउट हो गयी। पहली परी में दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) 78 रन और पूजा वस्त्राकर (Pooja Vastrakar) 47 रन बनाकर आउट हुई। इसके अलावा रेणुका सिंह ने 8 रन जोड़े। इसके बाद 187 रनों से पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सधी हुई शुरुआत की। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में ताहलिया मैकग्राथ 73 रन और एलिसे पेरी 45 रन बनाकर आउट हुईं। टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट नुकसान पर 233 रन बना लिए हैं। भारत की ओर से इस पारी में हरमनप्रीत कौर और स्नेहा राणा ने 2-2 विकेट झटके हैं। अब ऑस्ट्रेलिया को अगर मैच बचाना है तो उसे दूसरी पारी में बड़ा स्कोर खड़ा करना होगा।

IND W vs AUS W Test Match Day 2: दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने पहली पारी में 376 रन बनाकर 157 रनों की बढ़त हासिल कर लिया था। वहीं, दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) 70 रन और पूजा वस्त्राकर (Pooja Vastrakar) 33 बनाकर नाबाद लौटीं। मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम ने 98/1 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। दूसरे दिन स्मृति मंधाना (74), ऋचा घोष (52) और जेमिमा (73) अर्धशतकीय पारी खेलकर आउट हुई। इसके बाद दीप्ति शर्मा ने अर्धशतक जड़ा और वह 70 रन बनाकर लौटीं। उनके साथ पूजा वस्त्राकर 33 रन बनाकर नाबाद रहीं हैं। दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के लिए एशले गार्डनर (Ashleigh Gardner) सर्वाधिक 4 विकेट और किम गार्थ (Kim Garth) ने 1 विकेट झटका। वहीं, पहले दिन ऑस्‍ट्रेलिया की पहली पारी 77.4 ओवर में 219 रन पर ऑलआउट हो गई थी। जिसके बाद पहले दिन भारत ने 19 ओवर में 1 विकेट खोकर 98 रन बनाए थे। भारत ने पहला विकेट शेफाली वर्मा (40) के रूप में खोया था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...