HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND-W vs PAK-W T20: भारत ने 8 विकेट से पाकिस्तान को हराया, स्मृति मंधाना ने खेली तूफानी पारी

IND-W vs PAK-W T20: भारत ने 8 विकेट से पाकिस्तान को हराया, स्मृति मंधाना ने खेली तूफानी पारी

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का 5वां मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है। बारिश के कारण मैच 18-18 ओवर का खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 99 रनों पर ढेर हो गयी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

IND-W vs PAK-W T20:  कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का 5वां मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है। बारिश के कारण मैच 18-18 ओवर का खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 99 रनों पर ढेर हो गयी।

पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा

वहीं, भारतीय टीम ने इस स्कोर को आसानी से बना लिया। टीम इंडिया की तरफ से स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा रन बनाया। स्मृति मंधाना की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के आगे पाकिस्तानी गेंदबाज नहीं चल सके। स्मृति ने 63 रनों की शानदार पारी खेली और नॉकआउट रहीं।

बता दें कि, पाकिस्तान की तरफ से सलामी बल्लेबाज मुनीबा अली ने सर्वाधिक 32 रन बनाए। वहीं भारत के लिए राधा यादव और स्नेह राणा ने दो-दो विकेट लिए। पाकिस्तान की तीन खिलाड़ी इस पारी में रन आउट हुई।

बता दें कि, इससे पहले मुकाबले में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में टीम इंडिया अब पाकिस्तान को हराकर जीत का झंडा बुलंद करने उतरेगी।

 

पढ़ें :- IMD Winter Forecast : यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में बस आ ही गई ठंड, हो जाएं तैयार

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...